Rojgar Mela: सरकारी आईटीआई में रोजगार मेला 18 मार्च को

Fatehabad News
Fatehabad News: 11 नवंबर को फतेहाबाद में रोजगार मेला

सरकारी आईटीआई बुढलाडा में 18 मार्च को रोजगार/अप्रैटिशिप मेला

बुढलाडा (सच कहूँ/संजीव तायल)। Budhlada News: सरकारी आईटीआई बुढलाडा व रोजगार उत्पत्ति, हुनर विकास व प्रशिक्षण विभाग मानसा द्वारा सरकारी आईटीआई बुढलाडा में 18 मार्च को रोजगार/अप्रैटिशिप मेला लगाया जा रहा है। इसमें ट्राईडैंट गु्रप बरनाला, जगतजीत इंडस्ट्री चीमा, प्रीत ग्रुप नाभा, स्वराज इंजन मोहाली, हैवलज इंडिया बद्दी सहित 10 कम्पनियों द्वारा शिक्षार्थियों का चयन किया जाएगा। Mansa News

उपरोक्त जानकारी देते जिला रोजगार अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई पास शिक्षार्थी व नॉन आईटीआई पास प्रार्थी लाभ उठा सकते हैं। चाह्वान शिक्षार्थी अपने असल योग्यता सर्टीफिकेट की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईज फोटो व योग्यता का विवरण (रिज्यूम) लेकर कैंप वाले दिन सरकारी सरकारी आईटीआई बुढलाडा में 9:00 बजे पहुंचे। अधिक जानकारी मोबाईल नम्बर 98763-19347, 94171-70003, 98765-33224 पर संपर्क कर सकते हैं। Mansa News

यह भी पढ़ें:– गहनों की दुकान पर गोलीबारी करने वाला अर्श डल्ला का साथी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here