राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेवाला में रोजगार मेला आयोजित 

Uklana

देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एक्सपोर्ट लिमिटेड ने प्लेसमेंट हेतु लिए साक्षात्कार 

उकलाना (सच कहूं/कुलदीप स्वतंत्र)। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने की दिशा में एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा हरियाणा के प्रत्येक ब्लॉक में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहें है, जहां पर कंपनियों के प्रतिनिधि आकर युवाओं की प्लेसमेंट कर रहें हैं। वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुरेवाला में देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड द्वारा आयोजित रोजगार मेले का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का यह लक्ष्य है कि मल्टीनेशनल कंपनियों में भी हरियाणा के युवाओं का अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व हो। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में युवाओं के कौशल विकास के संबंध में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। मंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना में यह दूसरा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले मारुति उद्योग द्वारा ऐसा ही एक मेला आयोजित किया गया था, जिसमें अनेक युवाओं की प्लेसमेंट हुई थी।

रोजगार मेले में एस्कॉर्ट लिमिटेड फरीदाबाद द्वारा फिटर, मशीनिस्ट, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर, वेल्डर्स की ट्रेड के युवाओं का चयन हेतु साक्षात्कार लिया गया। इस अवसर पर एचआर हेड भुवनेश चौहान, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र सिंह, श्रम विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अजमेर देशवाल, डीएलसी दिनेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र व अशोक नैन, रमेश आहूजा विलक्षण बेनीवाल, अनिल बालकिया, विनोद कुमार, राजवीर सिंह, मास्टर बलराज कुंडू, धूप सिंह, सतीश पुनिया, शमशेर, प्रदीप काला, हरीश गर्ग, सुभाष सुरेवाला, नंदू, जैकी सिवानी, जगदीप कुंडू, संदीप खैरी, मनदीप पावड़ा, विरेंद्र सरसाना सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here