Enactus VIPS || Empowering Communities
एनेक्टस विप्स-टी सी, विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों के नेतृत्व में संचालित एक नॉन-प्रॉफिटेबल संगठन है। अपनी स्थापना के वर्ष 2019 से लेकर अब तक “एनेक्टस विप्स” (Enactus VIPS), अपने मजबूत आदर्शों के साथ समाज के विभिन्न समुदायों को सशक्त बनाने व समृद्ध भविष्य देने के लिए प्रयत्नशील है।
एनेक्टस विप्स के प्रतिनिधि, वेदान्त दत्त, ने ‘सच कहूँ’ के संवाददाता को बताया कि वर्तमान नें उनके संगठन द्वारा समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के साथ-साथ उनके द्वारा बनाये टिकाऊ उत्पादों और बिक्री से जुड़ी कईं परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। जिनमें से एक प्रोजेक्ट निम्न अनुसार है…..
प्रोजेक्ट तहसीन:
एनेक्टस विप्स द्वारा ‘तहसीन’ नामक एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। तहसीन एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है “सुधारना, बढ़ाना, समृद्ध करना”। यह प्रोजेक्ट सुनिश्चित करता है कि विभिन्न कार्य जहाँ कपड़ा प्रयोग होता है वहाँ उपयोग पश्चात शेष बचे कपड़े की कतरन को कचरे में न फेंक उसे एक उपयोगी उत्पाद में बदला जाए या उसका पुनः इस्तेमाल किया जा सके।
बाज़ार परिदृश्य:
इस प्रोजेक्ट को लेकर अगर बाज़ार परिदृश्य की बात की जाये तो वर्तमान में वैश्विक फैशन उद्योग परिवर्तनकारी बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जिसमें फास्ट फैशन खुदरा विक्रेताओं की बिक्री में 46% की गिरावट देखी जा रही है। वहीं मिलेनियल्स, जिसमें 73% उपभोक्ता शामिल हैं, टिकाऊ ब्रांडों के लिए अधिक भुगतान करने की इच्छा रखते हैं। तहसीन ने बाजार के इन्ही वर्तमान हालातों का लाभ उठाते हुए रणनीतिक रूप से इस बढ़ते बाजार में खुद को स्थापित किया है।
उत्पाद व लक्ष्य:
वर्तमान में प्रोजेक्ट तहसीन के तहत कपड़े की कतरन का उपयोग कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे स्क्रंची, टोट बैग, झुमके आदि बनाये जाते हैं। एनेक्टस विप्स की फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डा. आंचल अग्रवाल का भी कहना है कि “प्रोजेक्ट तहसीन की सबसे बड़ी खासियत है समाज की संसाधन-वंचित महिलाओं को रोजगार देना और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में मदद करना।”
आंकड़े क्या कहते हैं:
प्रोजेक्ट संबंधित आंकड़े यह दर्शाते हैं कि प्रोजेक्ट तहसीन का पृथ्वी सरंक्षण में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े महत्वाकांक्षी छात्रों और मेहनती महिलाओं ने संगठित रूप से 20,000 से अधिक घंटों का योगदान दिया है। प्रतिनिधि ने आगे कहा कि आप इस प्रोजेक्ट की सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि इससे जुडी समुदाय की महिलाओं की मासिक आय में 40% की वृद्धि देखी गई है, जबकि इस कार्य के दौरान उन्होंने 4000+ किलोग्राम कपड़े की कतरन का कुशलतापूर्वक उपयोग किया।
वित्तीय सफलता के अलावा, तहसीन ने सकारात्मक सामाजिक प्रभाव छोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। कुल मिलाकर इस प्रोजेक्ट की सफलता को निम्न आंकडें कुछ यूँ बयाँ करते हैं:-
- कतरन रीसाइक्लिंग: 4125 किलोग्राम
- कार्बन उत्सर्जन ऑफसेट: 66.02 टन
- आय में औसत वृद्धि: 40%
- प्रशिक्षण सत्र: 150+ घंटे
- जीवन प्रभावित (प्रत्यक्ष): 25
- जीवन प्रभावित (अप्रत्यक्ष): 4675+
ऑनलाइन व अन्य मंच:
वर्तमान में ऑफलाइन मंच के अलावा प्रोजेक्ट तहसीन व अन्य प्रोजेक्ट्स के अंर्तगत बनाए गए उत्पाद एनेक्टस विप्स की वेबसाइट के साथ-साथ स्विगी मिनिस पर भी उपलब्ध हैं ताकि सभी लोग सामान खरीदें और इस समाज की बेहतरी में योगदान करे सकें। अंततः यह कह सकते हैं कि एनेक्टस विप्स के छात्र कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ उद्यमशीलता की सोच को साथ लेकर चलते हैं व समाज को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।