मंसूरा के जंगल में पुलिस व गौकशों के बीच मुठभेड़, दो गौकश पैर में गोली लगने से घायल

Jhinjhana News
Jhinjhana News: मंसूरा के जंगल में पुलिस व गौकशों के बीच मुठभेड़, दो गौकश पैर में गोली लगने से घायल

झिंझाना (सच कहूँ/राकेश वर्मा)। Jhinjhana News: मंसूरा गाँव के जंगल क्षेत्र में बीती रात पुलिस और कथित गौकशी में लिप्त आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि नासिर पुत्र अली शेर गांव मंसूरा के ईख के खेत में आधा दर्जन से अधिक लोग जंगल में गौकशी कर रहे हैं। पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो गौकश पैर में गोली लगने से घायल, जबकि साथी फरार हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने गौकशो से असलहा सहित मौके से गौवंश बैल के अवशेष सहित कटान के उपकरण बरामद किए। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार की रात्रि में कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव मंसूरा में नासिर पुत्र अलीशेर के गन्ने के खेत में आधा दर्जन से अधिक गौकशो द्वारा गौवंश कटान किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी ओर टीम के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी की गई। लेकिन गौकशो द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग के दौरान मुठभेड़ में दो आरोपी गौकश वासिद पुत्र उमरा उर्फ उमरदीन तथा आरिफ पुत्र साद अली, निवासी मंसूरा गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। जिनके कब्जे से एक अवैध असलहा व गौवंश बैल के कटे अवशेष सहित कटान के उपकरण बरामद किये है।

मुठभेड़ के दौरान शराफ़त पुत्र जग्गा, इमरान पुत्र इस्लाम, आसिफ पुत्र अब्बल, मेहरबान पुत्र शेर अली और इंसार पुत्र जिंदा, सभी निवासी मंसूरा, मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया मंसूरा के जंगल में गौकशी की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी की गई तो गौकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो गौकश घायल हो गए, जबकि उनके पांच साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया वहीं मौके से असलहा व गौवंश बैल के अवशेष सहित कटान के उपकरण बरामद किए हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार गौकशो की तलाश की जा रही है। Jhinjhana News

यह भी पढ़ें:– Rohtak Road Accident: सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत