Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी, आतंकियों के खिलाफ अभियान में अब तक तीन आतंकी ढेर

Kulgam Encounter
Kulgam Encounter

Jammu and Kashmir terrorism: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही। अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जबकि इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। Kulgam Encounter

यह अभियान शुक्रवार को उस समय शुरू किया गया जब सुरक्षा एजेंसियों को अखाल वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पक्की जानकारी मिली। सेना, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ की शुरुआत हुई।

  • पहले दिन (शुक्रवार) एक आतंकवादी मारा गया।
  • दूसरे दिन (शनिवार) दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया गया।
  • तीसरे दिन (रविवार) सुबह तक तीसरे आतंकवादी को भी मार गिराया गया।
  • पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित और साफ घोषित नहीं कर दिया जाता। आशंका है कि इलाके में अधिक आतंकी छिपे हो सकते हैं।

घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज | Kulgam Encounter

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी देखी जा रही है। सीमा पर सेना हाई अलर्ट पर है, और एलओसी की कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि आतंकियों की घुसपैठ को रोका जा सके।

पिछले सप्ताह, 28 जुलाई को श्रीनगर के हरवान क्षेत्र स्थित दाचीगाम नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान शाह और उसके दो साथी अबू हमजा तथा जिबरान भाई शामिल थे। ये तीनों 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद, 29 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन शिव शक्ति’ चलाया, जिसमें दो और आतंकियों को मार गिराया गया। पहलगाम हमले के बाद से आतंकियों, उनके मददगारों और ओवरग्राउंड वर्करों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया गया है। Kulgam Encounter

ussia Ukraine drone attack: रूसी वायु सुरक्षा प्रणाली ने 4 घंटे में 41 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, रू…