New Ashok Nagar Encounter: न्यू अशोक नगर में एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो बदमाश गिरफ्तार

Rohtak News
Sanketik Photo

Delhi Police Encounter: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यू अशोक नगर क्षेत्र में देर रात मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के रूप में हुई है। दोनों अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के लिए काम करते थे, जिस पर हत्या, डकैती और फिरौती जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। New Ashok Nagar Encounter

सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। रात में जब दोनों अपराधी पुलिस के जाल में फंसे, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान कार्तिक जाखड़ के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को दबोच लिया गया। घायल कार्तिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कविश से भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में कोई जवान हताहत नहीं हुआ।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार्तिक और कविश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य रहे हैं और राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे हैरी बॉक्सर के निर्देश पर दिल्ली-एनसीआर में अपराध फैलाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।

यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। हाल के महीनों में स्पेशल सेल ने बिश्नोई गैंग के कई गुर्गों को गिरफ्तार कर गिरोह की गतिविधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया है। इस ताज़ा कार्रवाई से राजधानी और आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने की संभावना है। New Ashok Nagar Encounter

Jammu and Kashmir Rain: जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान