भैंसों के झुंड से टकराया वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का इंजन, पीएम ने किया था उद्घाटन

नई दिल्ली। मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड ट्रेन गुरुवार को गुजरात के वटवा और मणिपुर के बीच पटरी को पार करे रहे भैंसों के झुंड से टकरा गया, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि घटना सुबह करीब 11.15 बजे वटवा और मणिनगर स्टेशनों के बीच उस समय हुई , जब भैंसों का झुंड रेल की पटरियों को पार कर रहा था। टक्कर में इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक पटरी से भैंसों के शवों को हटाने के बाद ट्रेन आठ मिनट के भीतर रवाना हुई और तय समय पर गांधीनगर पहुंच गयी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और श्री मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here