महिला अभियंता को सहकर्र्मियों ने दी धमकी

  • शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस 

चित्तौड़गढ़:  चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विद्युत उपखंड में एक महिला कनिष्ठ अभियंता को अपने ही सहकर्मियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाना भारी पड़ गया। महिला अभियंता ने पुलिस में अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार निम्बाहेड़ा के बिनोंता पॉवर ग्रिड में कनिष्ठ अभियंता प्रियंका सक्सैना ने कोतवाली मेंं रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वो अपने विभागीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा की जा रही विद्युत चोरी पर कार्रवाई करती है तो उनके कामकाज में विभाग के ही कर्मी रूकावटें डाल रहे हैं और इसी संदर्भ में उसने इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने की बात कही तो तीनों ने वाहन से कुचलकर मरवा देने की धमकी दी। थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को गिरफ्तारी किया जाएगा। इधर अपनी साथी अधिकारी के साथ इस तरह के कृत्य को लेकर दोषी कर्मिर्यों के विरूद्ध पॉवर इंजीनियर्स एसोसियेशन आॅफ राजस्थान लामबद्ध हो गया है और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। (वार्ता)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here