इंग्लैंड की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया अवतार माह

Birmingham
Birmingham इंग्लैंड की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया अवतार माह

बर्मिंघम (इंग्लैंड)। पवित्र एमएसजी अवतार माह की खुशी में इंग्लैंड के ब्लॉक बर्मिंघम की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन मिलेनियम सेंटर, फ्रीअर पार्क रोड, वेडनसबरी में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। नामचर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक प्रिंस इन्सां ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुँची साध-संगत ने कविराजों द्वारा पवित्र अवतार माह के उपलक्ष्य में प्रस्तुत की गई भक्ति भरी शब्दबाणी को श्रद्धापूर्वक सुना। डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ से संत-महात्माओं के अनमोल वचनों का पाठ किया गया, जिसे साध-संगत ने एकाग्र चित्त से श्रवण किया। इस मौके पर सच्ची प्रेमी समिति, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार एवं बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही।