सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई, 4 मई से शुरू होंगे दाखिले

-12 मई को लॉटरी से मिलेगा प्रवेश

श्रीगंगानगर। सरकारी स्कूलों में सस्ती व अच्छी शिक्षा दिलाने का सपना देख रहे अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में प्रवेश की गाइड लाइन जारी कर दी है। राजकीय स्कूलों में 4 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि 9 मई चलेगी। 12 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। इससे जिले भर में हजारों विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा लेने का अवसर मिल सकेगा।

वर्तमान में जिन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक अंग्रेजी माध्यम में संचालन किया जा रहा है उनमें कक्षा 11 में प्रवेश प्रक्रिया के लिये बाद में अलग से दिशा-निर्देश जारी किये जायेगे। इसके अलावा जिन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं एवं बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही है उनमें कक्षा नर्सरी में समस्त सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जायेगा तथा एल.के.जी. से यू.के. जी. तक गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश मिलेगा।

-यह रहेगी आवेदन की प्रक्रिया

प्राप्त आवेदन पत्रों की पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकालकर क्रमवार वरीयता सूची तैयार की जाएगी जिसे समय-सारिणी के अनुसार विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। जिससे भविष्य में रिक्त होने वाली सीटों को पूर्ण पारदर्शिता से भरा जा सके। प्रवेश हेतु आवेदन विद्यालय समय में व्यक्तिशः अथवा शाला दर्पण पोर्टल के होम पेज के माध्यम से ऑनलाई किये जा सकतें हैं।

आरटीई मानकों की होगी पालना
क्लास प्रति सेक्शन सीटें
कक्षा 1 से 5 = 30
कक्षा 6 से 8 = 35
कक्षा 9 से 12 =60

“महात्मा गांधी विद्यालयों में प्रवेश के क्रम में जिन भामाशाहों ने स्कूल गोद लेकर 50 लाख रूपये से अधिक राशि के कार्य करवाकर दान किया है। ऐसे भामाशाहों की अभिशंषा पर विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 2 एवं सम्पूर्ण विद्यालय में प्रतिवर्ष अधिकतम 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने हेतु प्रवेश कोटा निर्धारित है।”
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here