सूने मकान में ताले तोड़ घुसे, जेवरात व नकदी चुराई

Hanumangarh News
Sanketik Photo

टाउन की इन्द्रा कॉलोनी में हुई वारदात

हनुमानगढ़। रात्रि को सूने मकान में ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात-नकदी व जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। वारदात के समय गृह स्वामी अपने परिवार के सदस्यों के साथ दवाई लेने जयपुर गया हुआ था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार प्रेम कुमार (42) पुत्र लालचन्द सिंधी निवासी इन्द्रा कॉलोनी, गली नम्बर एक, ट्रांसफार्मर के पास, वार्ड 31, टाउन ने रिपोर्ट पेश की कि उसका भाई हरीश कुमार उसके घर से कुछ दूर अलग घर में रहता है। 22 सितम्बर की शाम को लगभग 6.30 बजे उसका भाई हरीश कुमार अपने परिवार सहित जयपुर दवाई लेने के लिए चला गया। पीछे घर पर ताला लगा हुआ था। रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोडकर अन्दर घुसा और अन्दर रखे सामान में से सोने के टॉप्स, दो सोने की अंगूठी, नाक के कोके, 7-8 चांदी के सिक्के, सोने की चेन, चांदी के 4 कंगन, चांदी की 3 जोड़ी पाजेब, 32 हजार रुपए नकद व घर के रजिस्ट्री-स्टाम्प चोरी कर ले गया।

उसे घटना का सुबह पता चला। इस पर उसने अपने भाई को सूचना दी। साथ ही आस-पड़ौस के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो फुटेज में रात्रि 2.15 बजे से 2.55 के बीच एक बाइक पर दो अज्ञात युवक आते व जाते दिखाई दिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सोहनलाल सांखला को सौंपी। Hanumangarh News