छात्रा आत्महत्या के मामले में सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ एपीओ

Phagwara News
सांकेतिक फोटो

चित्तौड़गढ़ (एजेंसी)। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की छात्रा के आत्महत्या की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ को एपीओ कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा ने आदेश जारी कर बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़ से दूरभाष पर प्राप्त निर्देश एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ की अनुशंसा के आधार पर तेजपाल सिंह शक्तावत अध्यापक लेवल-01, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोर को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक कारणों से एपीओ कर मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ किया गया है।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोर में कार्यरत शिक्षकों के विरुद्ध जनाक्रोश होने तथा प्राप्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुए शांति बहाली के मध्य नजर नारायण सिंह चुंडावत प्रधानाध्यापक, सीमा पंचोरी अध्यापक लेवल 1, बहादुर सिंह प्रबोधक लेवल 1, बीना खत्री अध्यापक लेवल 2, दलीप सिंह शेखावत अध्यापक लेवल 2 एवं ममता कंवर अध्यापक लेवल 2 को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ किया गया है।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जालमपुरा पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ को आदेशित किया गया है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोर के सभी शिक्षकों कार्मिकों को एपीओ किए जाने से विद्यालय के व्यवस्थित संचालन के लिए अपने क्षेत्र से अधीनस्थ 3 कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति अग्रिम आदेश तक करना सुनिश्चित करें एवं स्वयं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कौर में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य की मॉनिटरिंग करें। गौरतलब है कि गत दिनों इसी विद्यालय की एक बारह वर्षीय छात्रा ने स्कूल से घर आते ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया था। मंगलवार को यहां आई बाल कल्याण आयोग अध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट लेने के बाद आज यह कार्यवाही हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here