रन फॉर ग्रीन ग़ाज़ियाबाद’ में दौड़े दो हजार से अधिक प्रतिभागी, एलिवेटेड रोड पर गूंजा हरियाली का संदेश
- ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ आयोजन जीडीए की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा रविवार सुबह ‘रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ के तहत भव्य ग्रीनाथन का आयोजन किया गया। जिसमें 2,000 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के प्रतिष्ठित सिटी फॉरेस्ट से शुरू हुई यह दौड़ एलिवेटेड रोड पर हरियाली का संदेश लेकर दौड़ी, जहां प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार में मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक पहल है। उन्होंने ‘एक दौड़, एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह जीडीए की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। Ghaziabad News
हर वर्ग की भागीदारी, पूर्व आईएएस-आईपीएस अधिकारियों ने भी लगाई दौड़
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह 5 बजे जुम्बा और भंगड़ा से हुई, जिसने प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना कर दिया। 5:30 बजे 21.1 किलोमीटर की हाफ मैराथन की शुरुआत हुई, जिसमें पुरुष वर्ग में आकाश कुमार पहले, महिपाल सिंह (67 वर्ष की उम्र में) दूसरे और जय प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में सुमन अव्वल रहीं। जबकि 10 किलोमीटर दौड़ में कपिलपाल, आयुष और संजय कुमार ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया और महिला वर्ग में दीपांशु जोशी, मंजू बाना और तोपमाया गुरंग विजेता रहीं। 5 किलोमीटर की दौड़ में अभिनंदन त्यागी ने प्रथम और प्रियांशु ने तीसरा स्थान पाया, जबकि महिला वर्ग में मीराया माहेश्वरी और राखी त्यागी अव्वल रहीं।
सेल्फी प्वाइंट, स्क्रीन, हाईड्रेशन स्टॉल, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
सिटी फॉरेस्ट और एलिवेटेड रोड पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, बड़ी स्क्रीन, हाईड्रेशन पॉइंट और वालंटियर स्टॉल्स की व्यवस्था की गई थी। प्रतिभागियों ने ‘ग्रीन’ टी-शर्ट पहनकर जब दौड़ लगाई, तो पूरा शहर हरियाली के रंग में रंगा नजर आया। लोगों ने सेल्फी प्वाइंट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आनंद उठाया। Ghaziabad News
वृक्षारोपण कर नेताओं-अधिकारियों ने दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विशेष अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। महापौर सुनीता दयाल ने आयोजन को गाजियाबाद के लिए गौरव की बात बताया। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि कभी जिस शहर को लोग असुरक्षा के लिए जानते थे, अब वह हरियाली के उदाहरण के रूप में सामने आ रहा है। सदर विधायक संजीव शर्मा ने पेड़ों के संरक्षण को परिवार की तरह करने की अपील की। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने इसे गाजियाबाद की नई पहचान बताया और कहा कि “कभी फिल्मों में अपराध की छवि वाला शहर अब पर्यावरण के क्षेत्र में उदाहरण बन रहा है।”
गाजियाबाद के उज्जवल भविष्य की ओर एक हरित कदम: अतुल वत्स
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को इस मुहिम से जोड़ना है। यह हरनंदी नदी किनारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरित पहल को समर्थन देने की दिशा में जीडीए का पहला कदम है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई। ग्रीनाथन आयोजन में यशोदा समूह के निदेशक डॉ. पीएन अरोरा, पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़, पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप समेत जनपद के कई गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया और वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें:– SAD Bangladesh News: बांग्लादेश में एसएडी संगठन ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित