सभी ने हमेशा श्रद्धा भावना से सत्संग में है आना

पूज्य गुरु जी ने रूहानी सत्संग फरमाया,
अपनी ओजस्वी वाणी से सबको अमृतपान कराया,
सत्संग, रामनाम की कथा कहानी की जगह आने वालों को विशेष प्रण दिलाया

“सभी ने हमेशा श्रद्धा भावना से सत्संग में है आना,
इधर उधर की बातें न कर ध्यान से वचनों को सुनना अमल कमाना।

msg-news-song

आज पुनः पूज्य गुरु जी ने एक और नई मुहिम को परवान लगाया,
सबको इस मुहिम के अनुसरण करने का प्रण दिलाया

“DEPTH कैंपेन के तहत नशा बुराइयाँ छोड़ने वालों की संभाल करेंगे,
SAFE कैंपेन अपना कर उन्हें 15 दिन का पोष्टिक आहार प्रदान करेंगे।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here