ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के पास आगे बढ़ने का मौका
RCB vs CSK IPL 2025: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक के 10 मैचों में 6 अर्धशतक जड़कर अपना लोहा मनवाया है। वर्तमान में वे ऑरेंज कैप की दौड़ में पाँचवें स्थान पर बने हुए हैं। इस सीजन में बल्लेबाजों के बीच रन बनाने की होड़ बेहद रोमांचक बनी हुई है, जहां प्रत्येक मुकाबले के बाद स्थिति बदलती दिख रही है। RCB vs CSK
कुछ समय पहले तक विराट कोहली इस सूची में शीर्ष स्थान पर थे, लेकिन हाल ही में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारियों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। फिर भी, विराट कोहली के पास शीर्ष पर लौटने का सुनहरा अवसर है।
शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले 52वें मैच में यदि विराट कोहली 60 या उससे अधिक रन बनाते हैं, तो वे इस सत्र में 500 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे और ऑरेंज कैप की दौड़ में फिर से पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही, वे एक सीजन में सात अर्धशतक लगाने के अपने ही 2016 के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वर्ष 2016 में कोहली ने 973 रन बनाकर न केवल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का खिताब जीता था, बल्कि उस सत्र को ऐतिहासिक बना दिया था।
इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्थिति कुछ खास नहीं रही
इस बार की आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्थिति कुछ खास नहीं रही और वे इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई हैं। दूसरी ओर, आरसीबी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और वे प्लेऑफ़ की दौड़ में मज़बूती से टॉप-4 में शामिल हैं। यदि आज के मुकाबले में आरसीबी चेन्नई को हराने में सफल रहती है, तो वह 16 अंकों के साथ अपनी स्थिति को और मजबूत कर लेगी। साथ ही, यह पहली बार होगा जब बैंगलोर की टीम एक ही सीजन में दो बार चेन्नई को हराएगी।
अगर दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक दोनों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 21 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर को 12 बार सफलता मिली है। हालांकि, इस सीजन में आरसीबी ने चेन्नई को उसके घरेलू मैदान चेपॉक में पराजित किया और फिर 2024 में बेंगलुरु में भी एक अहम मुकाबले में जीत दर्ज की थी। ऐसे में बीते दो मुकाबले आरसीबी के पक्ष में गए हैं और टीम आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। RCB vs CSK