वन रैंक-वन पेंशन में वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर एकजुट हुए पूर्व सैनिक

3 अप्रैल को शहर में प्रदर्शन कर महामहीम राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन: वेटनर महेश चौहान

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हमारा अपना फाउंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ के आह्वान पर वीरवार को शहीदी दिवस पूर्व सैनिक स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक् पर एकत्रित हुए तथा वन रैंक-वन पेंशन में वेतन विसंगतियां दूर किए जाने की मांग को लेकर आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान मुख्य रूप से 3 अप्रैल को शहर में प्रदर्शन कर भिवानी उपायुक्त के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जाने पर सहमति बनी। कार्यक्रम की शुरूआत शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन कर की गई, उसके बाद आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें:– अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में तूफान से पांच लोगों की मौत

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हमारा अपना फाउंडेशन सैनिक प्रकोष्ठ और डिफेंस वेटरन आॅर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष वेटरन महेश चौहान ने देश की सेवा व रक्षा में अपना पूरा जीवन बिताने वाले पूर्व सैनिकों को आज अपने ही हकों के लिए बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, जो कि सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।

उन्होंने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन पूर्व सैनिकों का हक है तथा वे अपना हक लेकर रहेंगे, चाहे उन्हें कितना ही लंबा संघर्ष क्यों ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि ओआरओपी में पूर्व सैनिकों के साथ धोखा हुआ है, जिसे केंद्र सरकार को अब समझना होगा तथा उसमें संशोधन होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वर्ष-2024 के चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे तथा भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनके वोट से ही उनके पेंशन नहीं बन सकती तो उनके वोट से किसी और की पेंशन भी वे सुनिश्चित नहीं करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।