अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट करा चुका 11 हजार से अधिक नेत्रहीनो का निशुल्क ऑपरेशन – मोहन प्रजापति

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट करा चुका 11 हजार से अधिक नेत्रहीनो का निशुल्क ऑपरेशन - मोहन प्रजापति

मुजफ्फरनगर (राहुल कुमार प्रजापति)। Muzaffarnagar News: आज अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के द्वारा ग्राम जट मुझेड़ा में सरोज फस्ट एड क्लीनिक पर अति विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने फीता काटकर किया।मोहन प्रजापति ने फिता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस दौरान मुख्यअतिथि मोहन प्रजापति ने कहा है समाजसेवी डॉक्टर योगेंद्र प्रजापति द्वारा काफी वर्षों से जनहित व समाज हित मे कार्य किये जा रहे है। Muzaffarnagar News

जोकि सराहनीय कदम है ओर डॉ राजवीर प्रजापति की अंधकार से प्रकाश की ओर मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। वही ट्रस्ट के द्वारा अब तक ग्यारह हजार से अधिक नेत्रहीन लोगो का उपचार किया जा चुका है। निःशुल्क मोतियाबिंद के मरीजो का ऑपरेशन जिसका उदाहरण है। कि आज शिविर में 400 से अधिक लोगो ने पहुँच कर नेत्र जाँच कराई है।वही सरोज फस्ट एड क्लीनिक के डॉक्टर योगेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया है। कि आज अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह प्रजापति के माध्यम से सरोज फस्ट क्लीनिक पर महेश इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र जाँच चिकित्सा शिविर लगाया गया। Muzaffarnagar News

जिमसें अनुभवी डॉक्टरों द्वारा चार सौ से अधिक मरीजो की आँखों की जाँच की गई। जिसमें सैकड़ो लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए है। जिनको को बसों द्वारा महेश इंद्रेश हॉस्पिटल ले जाया जायेगा। जहाँ उनका निशुल्क ऑपरेशन व लाना ले जाना खाना दवाई चंश्मे सब ट्रस्ट की ओर से फ्री होगा इस दौरान युवा नेता बिट्टू प्रजापति, नरेश प्रजापति, रवि प्रजापति, रविन्द्र कश्यप आदि ट्रस्ट के लोग मौजूद रहे। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– Sirsa Weather: तेज आंधी से खंभा टूटा, 8 वर्षीय मासूम की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here