30 नवंबर तक फडनवीस को साबित करना होगा बहुमत

MahaMasterstroke

महाराष्ट की राजनीति में बड़ा उलटफेर, शनिवार सुबह 7:30 बजे फडनवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ (MahaMasterstroke)

  •  उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार

  •  पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने फडनवीस को दी बधाई

  •  कांगे्रस, एनसीपी और शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

मुुंबई (सच कहूँ न्यूज)। कहावत है कि राजनीति में कोई (MahaMasterstroke)  किसी का सगा नहीं होता ऐसा ही नजारा शनिवार को महाराष्ट्र में देखने को मिला। भाजपा ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना और कांग्रेस देखती ही रह गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेन्द्र फडनवीस ने मुख्यमंत्री पद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक धड़े के अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुबह करीब साढ़े सात बजे फड़नवीस को मुख्यमंत्री और राकांपा के अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी।

कोश्यारी ने फडनवीस को सदन में अपना बहुमत सिद्ध करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है

कोश्यारी ने पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की। सुबह करीब साढ़े पांच बजे राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद राजभवन में फड़नवीस को मुख्यमंत्री और राकांपा के पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गई। कोश्यारी ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा और राकांपा दोनों पार्टियों का कोई भी बड़ा नेता उपस्थित नहीं था।

फड़नवीस ने दावा किया कि उनके पास पूर्ण बहुमत है

सरकार के गठन के बाद राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने सरकार में शामिल होने के अजीत पवार के निर्णय से किनारा कर लिया जबकि फड़नवीस ने दावा किया कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को हुए थे और परिणाम 24 अक्टूबर को मतगणना हुई थी। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सर्वाधिक 105, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुईं थीं। वहीं भाजपा ने दावा किया है कि उनके पास 168 विधायकों का समर्थन है।

महाराष्ट्र में हुआ है ‘फर्जिकल स्ट्राइक’: उद्धव

महाराष्ट्र की राजनीति में रातभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद सरकार बनाने में विफल रही शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर ‘फर्जिकल स्ट्राइक’ है और राज्य की जनता इसका करारा जवाब देगी। ठाकरे ने राकांपा नेता शरद पवार के साथ शनिवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में यह राजनीतिक घटनाक्रम रात के अंधेरे में हुआ जो चौंकाने वाला है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चोरी-छिपे सरकार बनाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं और ‘बेशर्मी की इंतहा’ पार की है लेकिन विधानसभा में विश्वासमत के दौरान राकांपा तथा शिव सेना के साथ मिलकर उसे शिकस्त दी जाएगी।
-कांग्रेस नेता, अहमद पटेल

अजीत पवार को हटाकर दिलीप वल्से पाटिल को बनाया एनसीपी विधायक दल का नेता

महाराष्ट में राजनीतिक उठक-पठक के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भतीजे अजीत पवार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया। ऐसे में देवेन्द्र फडनवीस के खिलाफ बहुमत का आंकड़ा सिद्ध करना कठिन होगा। और उनके स्थान पर दिलीप वल्से पाटिल को एनसीपी विधायक दल का नेता बनाया गया है। वहीं देर शाम सीएम फडनवीस के शपथ ग्रहण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने याचिका दाखिल की। इससे पहले शरद पवार ने दावा किया कि अजीत पवार के पास मात्र 10-11 विधायक हैं, पहले उनके साथ 15 विधायक थे जिनमें से चार विधायक लौट आए हैं।

ऐसे बदला महाराष्टका घटनाक्रम

  • शुक्रवार 07.30 : कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना की बैठक खत्म हुई और शरद पवार ने कहा कि बैठक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर सबने सहमति जताई है।

  • शुक्रवार 11.45  : अजित पवार और बीजेपी में डील फाइनल हुई।

  • शुक्रवार 11.55  : देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेताओं से बात की और शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के सरकार बनाने का दावा करने से पहले शपथ समारोह की अपील की।

  • शनिवार 12.30  : राज्यपाल, जिन्हें मुंबई से नई दिल्ली रवाना होना था, उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी।

  • शनिवार 02.10 : राज्यपाल के सचिव से कहा गया कि सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन के निरस्तीकरण का आदेश प्रस्तुत करें और 6.30 बजे शपथ ग्रहण की व्यवस्था करने को कहा गया।

  • शनिवार 02.30  : सचिव ने सूचित किया कि वो दो घंटे में फाइल जमा करेंगे और शपथ ग्रहण के लिए सुबह 7.30 बजे का समय तय किया।

  • शनिवार 05.30  : अजीत पवार और फडणवीस दोनों राजभवन पहुंचे।

  • शनिवार 05.47  :  राष्ट्रपति शासन हटाया गया।

  • शनिवार 07.50  :  राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ समारोह शुरू किया, देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की और अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।

  • शनिवार 08.40 :  पीएम मोदी ने नए सीएम और डिप्टी सीएम को दी बधाई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।