गुरूग्राम में सीएम फ्लाईंग ने पकड़े कैंसर के नकली इंजेक्शन

Gurugram News

गुरूग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व ड्रग्स विभाग की सयुक्त टीम द्वारा एक निजी हॉस्पिटल (Gurugram News) के सामने सेक्टर 52 में एक कैंसर पीड़ित मरीज के लिए ढाई लाख रुपए में नकली इंजेक्शन सप्लाई करने वाले पर रेड की गई।

यह भी पढ़ें:– बठिंडा का जवान सेवक सिंह जम्मू-कश्मीर में हुआ शहीद

टीम ने इंजेक्शन सप्लाई करने वाले संदीप भुई पुत्र गौरी शंकर भूई वासी कोलकाता पश्चिमी बंगाल हाल किराएदार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाल डेफिब्राेटाइड इंजेक्शन के साथ पकड़ा। जिसके पास किसी भी प्रकार का कोई बिल नहीं था। पूछताछ में बताया कि यह इंजेक्शन मोतीउर रहमान अंसारी वासी जामिया नगर साउथ दिल्ली के द्वारा उसे भेज कर सप्लाई करवाया है। वह मोतीउर रहमान अंसारी के पास नौकरी करता है। आरोपी ने बताया कि उपरोक्त मरीज के लिए 4 बॉक्स इंजेक्शन जिसमे एक बोक्स में 10 इंजेक्शन होते हैं, वह पहले भी दे चुका हैा जिनकी कीमत 10 लाख रुपए ली गई थी।

ड्रग्स एंड कंट्रोल ऑफिसर सेक्टर 45 गुरूग्राम के द्वारा सच्चाई जानने के लिए इस इंजेक्शन बारे में पता किया गया तो यह इंजेक्शन इटली से सप्लाई होता है। (Gurugram News) जब इटली कंपनी को ड्रग्स विभाग के द्वारा उनकी मेल के द्वारा सूचित किया गया तो इटली कंपनी ने ड्रग्स विभाग द्वारा भेजी गई ईमेल के माध्यम से अपना रिप्लाई दिया कि यह इंजेक्शन नकली है।जिसके आधार पर ड्रग्स विभाग द्वारा आरोपी संदीप भुई व इस पूरे दवाई माफिया रैकेट का सरगना मोतिउर रहमान अंसारी के खिलाफ ड्रग्स विभाग के नियमों के तहत कार्यवाही की। आरोपी संदीप भुई पुत्र गौरी शंकर भूई को मौके से गिरफ्तार किया गया व इस पूरे रैकेट के सरगना मोतीउर रहमान अंसारी की तलाश जारी है।

डब्ल्यूएचओ के द्वारा भी इस प्रकार के नकली इंजेक्शन के बारे में अलर्ट जारी किया हुआ है।

अब तक की जांच में मालूम हुआ है कि आरोपी इस प्रकार से नकली इंजेक्शन बेचकर लाखों रूपये कमा चुके है। इस पूरे रैकेट में और कौन कौन शामिल है, इसकी जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।