आतंकी हमले की साजिश की खबर देने वाला फर्जी निकला

Fake, Terror, Attack

पुलिस ने 6 राज्यों को दी थी चेतावनीप्रतीकात्मक फोटो।

बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाटक पुलिस के पास शुक्रवार को एक लॉरी ड्राइवर ने फोन किया था। उसने कई बड़े शहरों में आतंकी हमले होने की बात कही थी। शनिवार को बेंगलुरू ग्रामीण के एसपी ने फोन कॉल को फर्जी बताया। फोन करने वाला 65 साल का लॉरी ड्राइवर सुंदर मूर्ति पूर्व सैनिक है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस प्रमुख (डीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने 6 राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी को पत्र लिखकर आतंकी हमले की आशंका जताई थी।

कल शाम पुलिस कंट्रोल रूम में किया था फोन

पत्र में लिखा गया कि खुद को लॉरी ड्राइवर बताने वाले एक व्यक्ति स्वामी सुंदर मूर्ति ने शुक्रवार को शाम 5.35 बजे होसुर (तमिलनाडु) जाते वक्त पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। वह तमिल और टूटी-फूटी हिंदी में बात कर रहा था। उसका दावा है कि उसे कई राज्यों के बड़े शहरों मसलन तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र, तेलंगाना, गोवा, पुड्डुचेरी और महाराष्ट्र में आतंकी हमले होने की सूचना मिली है।

पत्र के मुताबिक-

आतंकी हमले ट्रेनों में भी हो सकते हैं। सुंदर का यह भी दावा है कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 19 आतंकी मौजूद हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें