फखर जमान आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए गए

Dubai
Dubai फखर जमान आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए गए

दुबई (एजेंसी)। पाकिस्तान के बैटर फखर जमान पर मैच फीस का 10 परसेंट जुमार्ना लगाया गया है। उन्हें 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज फाइनल के दौरान आईसीसी कोड आॅफ कंडक्ट के लेवल 1 को तोड़ने का दोषी पाया गया। जमान को आईसीसी कोड आॅफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 को तोड़ने का दोषी पाया गया, जो प्लेयर्स और प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए है, जो “इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने” से जुड़ा है। जमान के डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है, यह उनके लिए 24 महीने के समय में पहली गलती थी।

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में हुई, जब जमान की आॅन-फील्ड अंपायरों के साथ एक फैसले को लेकर लंबी बहस हुई, जिससे उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। जमान ने गलती मान ली और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल आॅफ मैच रेफरी के रॉन किंग की सजा भी मान ली, इसलिए फॉर्मल सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। आॅन-फील्ड अंपायर अहसान रजा, आसिफ याकूब, थर्ड अंपायर राशिद रियाज और फोर्थ अंपायर फैसल अफरीदी ने आरोप लगाए। लेवल 1 के उल्लंघन में कम से कम आॅफिशियल फटकार, ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 परसेंट जुमार्ना और एक या दो डिमेरिट पॉइंट्स लगते हैं।