मेरे लिए परिवार सबसे ऊपर, मुझे केवल ट्विटर पर नोटिस भेजा: सांसद प्रनीत कौर

MP Preneet Kaur sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर (MP Preneet Kaur) ने प्रचार से दूर रहने पर कांग्रेस को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं परिवार के साथ हूँ। कैप्टन ने अलग पार्टी बनाई है। मेरे लिए परिवार इन सब बातों से ऊपर है। परनीत कौर ने पार्टी के नोटिस भेजे जाने के सवाल पर कहा कि मुझे ट्विटर पर नोटिस भेजा गया। जिसने ट्विटर पर नोटिस डाला, मैं उसका ट्विटर अकाउंट नहीं देखती। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुझे नोटिस भेजना था तो यह काम जनरल सचिव का होता है।

कांग्रेस को लोग जवाब देंगे: चरणजीत चन्नी को कांग्रेस का सीएम चेहरा बनाने के सवाल पर परनीत कौर (MP Preneet Kaur) ने कहा कि यह कांग्रेस हाईकमान का फैसला है। इसका जवाब लोग देंगे। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के कुछ दिन पहले लोगों को गाड़ी महल से उनकी तरफ मोड़ने के सवाल पर परनीत कौर ने कहा कि लोग इसका फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मजबूत मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने हमेशा पंजाब और देश की सुरक्षा की बात की है।

कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने के बाद शांत प्रनीत

कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने चुनाव से करीब साढ़े तीन महीने पहले सीएम की कुर्सी से हटा दिया। इसके बाद सांसद परनीत कौर ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली। उन्होंने इसके पीछे पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू का हाथ बताया। हालांकि कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ी लेकिन परनीत परिवार के साथ रहने की बात कहती रहीं। इसके बाद पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने उन्हें नोटिस भेजा लेकिन परनीत कह रही हैं कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here