पीएम मोदी की रैली से बदलेंगे मालवा में समीकरण

equation in Malwa sachkahoon

रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, तैयारियां जोरों पर

  • बल्लुआना, फाजिल्का, मलोट, गुरुहरसहाय व फिरोजपुर सीटों पर दिखेगा असर

फाजिल्का/अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव से तीन दिन पहले 17 फरवरी को अबोहर में रैली को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन की हलचल तेज हो गई है। प्रशासन ने नई अनाज मंडी में तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला अधिकारियों द्वारा नई अनाज मंडी का दौरा कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं व मंडी में के शेड खाली करवा दिए गए है।(Equation in Malwa)

पंजाब भाजपा के प्रांतीय महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में तीन रैलियां करेंगे। 14 फरवरी को दोआबा के जालंधर में, 16 फरवरी को माझा में पठानकोट में व 17 फरवरी को मालवा के अबोहर में रैली की जाएगी। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा के उम्मीदवार जोश में आ गए है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के यहां चुनावी सभा करने से अबोहर ही नहीं बल्लुआना, फाजिल्का के अलावा मलोट, गुरुहरसहाय व फिरोजपुर मालवा(Equation in Malwa) जैसी सीटों पर समीकरण बदल सकते हैं व भाजपा-गठबंधन के उम्मीदवारों को लाभ मिल सकता है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करेगा प्रधानमंत्री यहां आकर कैसे वायदे व घोषणाएं करते हैं। भाजपा लीडरशिप द्वारा प्रधानमंत्री की पंजाब में दोआबा, माझा व मालवा तीनों हलकों में रैली करवाई जा रही हैं ताकि भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों को लाभ मिल सके।

फाजिल्का में ज्याणी व अबोहर में नारंग मजबूत

गौरतलब है कि अबोहर से भाजपा के विधायक अरुण नारंग दूसरी बार चुनाव मैदान में है, जबकि बल्लुआना से वंदना सांगवान, फाजिल्का में पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी चुनाव मैदान में है जो पहले चुनाव जीत चुके हैं। इसी तरह फिरोजपुर व श्री मुक्तसर साहिब की सीटों पर भी लाभ मिल सकता है।

जाहिर है यदि प्रधानमंत्री मोदी यहां आकर रैली करते हैं तो राजनीति स्मीकरण बदलने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री की रैली के बाद भाजपा उम्मीदवारों को कितना फायदा होगा यह तो चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे लेकिन इतना जरूर है कि एक बार भाजपा नेताओं व कार्यकतार्ओं में जोश भर जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।