आवंटी अपने भूखंड की रजिस्ट्री कराने को जमा कराएं दस्तावेज: राजेश कुमार सिंह     

Ghaziabad News
Ghaziabad News: आवंटी अपने भूखंड की रजिस्ट्री कराने को जमा कराएं दस्तावेज: राजेश कुमार सिंह     

जीडीए ने  मधुबन-बापूधाम  योजना में व्यावसायिक भूखंडों की रजिस्ट्री कराने को मांगे आवेदन

  •  आवेदन पत्र के साथ जमा धनराशि के रसीदों की छायाप्रति, आई.डी. प्रूफ के साथ  संलग्न करें
  •   50 लाख रुपये  से अधिक   की संपत्तियों की रजिस्ट्री  के लिए  फार्म 26 – क्यू बी  संलग्न करना आवश्यक

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के  सचिव राजेश कुमार ने मधुबन-बापूधाम योजना के व्यावसायिक भूखंडों के आवंटियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आवंटी अपने भूखंड की रजिस्ट्री कराने के लिए दिये जाने वाले आवेदन पत्र के साथ जमा धनराशि के रसीदों की छायाप्रति, अपना आई.डी. प्रूफ (आधार व अन्य प्रमाण पत्र) को कहा  है। Ghaziabad News

उन्होंने  कि इसके अलावा यदि  50 लाख रुपये  से अधिक मूल्य की संपत्ति  है तो ऐसे  भूखंड  आवंटियों  को रजिस्ट्री कराने के लिए  फार्म 26-क्यू बी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है। बता दें कि जीडीए  सचिव राजेश कुमार सिंह ने करीब तीन दिन पूर्व  मधुबन-बापूधाम योजना का निरीक्षण किया था। और  निरीक्षण  बाद उन्होंने जीडीए की मधुबन-बापूधाम  योजना में आवंटित डिस्ट्रिक्ट सेंटर के छोटे-छोटे कुल 127 व्यावसायिक भूखंडों की रजिस्ट्री का कार्य शनिवार से शुरू किये जाने के लिए निर्देश दिये थे।

इसी क्रम में मधुबन-बापूधाम के व्यवसायिक भूखण्ड संख्या- सी/एसपी -132  व सी/एसपी  -13 के आवंटी कौशल कुमार शर्मा ने दोनों भूखंडों की रजिस्ट्री हेतु पूर्व में ही  22 फरवरी-2024 को आवेदन किया था। शनिवार को वह प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह  के कार्यालय में पहुंचे  और उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र के साथ जमा धनराशि की रसीद, आई.डी. प्रूफ, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किये। जीडीए सचिव ने बताया कि भूखंड की  जमा धनराशि की रसीदों की प्राधिकरण के कैश काउंटर से सत्यापन कराकर लेखा गणना की जांच कर ली गयी है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– तेजधार हथियार से हमला कर युवक को किया घायल, 18 पर मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here