Samajwadi Party: केंद्र में इंडिया की सरकार बनने पर आहार के साथ डाटा भी होगा फ्री-अखिलेश यादव

Firozabad News
Firozabad News: केंद्र में इंडिया की सरकार बनने पर आहार के साथ डाटा भी होगा फ्री-अखिलेश यादव

शिवपाल सिंह बोले – उनकी एक गलती की वजह से भतीजा 2019 का हार गया था चुनाव

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थन में एक चुनावी जनसभा का आयोजन मक्खनपुर के निकट नवादा के मैदान में किया गया। जनसभा के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे। वहीं अन्य अतिथियों में सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव थे। इस मौके पर बोलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज चारों तरफ कार्यकर्ताओं का समुद्र दिखाई दे रहा है। सपा प्रत्याशी न केवल अच्छे वोटों से जीतने जा रहा है , बल्कि रिकॉर्ड मतों से अक्षय की जीत दर्ज होने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले तथा दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी काफी पीछे छूट गई है , वहीं फिरोजाबाद जिले के लोग अक्षय को जिताकर खुशियों के दिन लाने जा रहे हैं। Firozabad News

उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों को धोखा देने का काम किया है। जबकि उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का बैंक ऋण माफ किया गया। वहीं किसानों, गरीबों का कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सपा व इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि 4 जून को सरकार बनने के बाद किसानों का सबसे पहले कर्ज माफ करने का काम किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यहां के किसानों, गरीबों से कहकर जा रहे हैं कि उनकी सरकार आई तो पौष्टिक आहार के साथ-साथ डाटा भी फ्री देने का काम किया जाएगा , क्योंकि आप सभी को डाटा की बहुत जरूरत है।

इससे पूर्व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आप सब मिलकर सपा प्रत्याशी को अच्छे मतों से जीत दर्ज करा दें। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनका भतीजा उनकी एक गलती की वजह से साल 2019 के चुनाव में हार गया था, अब यह सब नहीं होने वाला है। सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि आज सीधा मुकाबला भाजपा तथा इंडिया गठबंधन के बीच है। Firozabad News

इस मौके पर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव, विधायक सरधना अतुल प्रधान, जसराना विधायक सचिन यादव, विधायक डॉ मुकेश वर्मा, पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव, पूर्व सांसद मुजफ्फरनगर हरेंद्र मलिक, संतोष यादव, सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव सतेंद्र जैन सौली, विजय आर्या, डॉ मनोज यादव, अतुल चतुर्वेदी, अजीम भाई, महाराज सिंह धनगर, रमेश चंद्र चंचल, रामवीर सिंह यादव, राकेश दिवाकर, रामप्रकाश यादव, अब्दुल वाहिद, राजीव निगम, प्रोफेसर अजब सिंह यादव, मीना राजपूत, संजय यादव आदि मौजूद रहे। जनसभा के अध्यक्षता केसी गौतम ने की, संचालन सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने किया। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– जब तक जिन्दा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा: नरेंद्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here