हत्या या हादसा, अनसुलझी पहेली बनकर रह गई युवक की मौत

Kairana News
सांकेतिक फोटो

विगत मंगलवार को ऊंचागांव के डुढार मार्ग पर मिला था अज्ञात युवक का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी स्पष्ट नही हो सका युवक की मौत का कारण | Kairana News

  • एक दिन पूर्व युवक के शव का लावारिस में अंतिम संस्कार कर चुकी है पुलिस | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: चार दिन पूर्व ऊंचागांव के डुढार मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल पर मृत अवस्था में मिले युवक की मौत अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवक की मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस युवक की मौत की गुत्थी को सुलझाने में अभी तक असफल नजर आ रही है।

विगत मंगलवार को प्रातः करीब साढ़े छह बजे क्षेत्र के ऊंचागांव में डुढार मार्ग पर स्थित ट्यूबवेल पर ग्रामीणों को एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। युवक के शरीर पर कई गहरे घाव के निशान थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसपी शामली अभिषेक झा ने भी कोतवाली प्रभारी को मृतक युवक की शिनाख्त कराने के साथ ही मामले की गम्भीरता से जांच करने के निर्देश दिए थे। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक मोर्चरी पर रखा गया था, लेकिन शिनाख्त न होने पर शुक्रवार को युवक के शव का हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया था।

अंतिम संस्कार की अग्नि में स्वाहा तो नही हो गया मौत का राज!

ऊंचागांव में मिले युवक के शव की शिनाख्त न होने पर विगत शुक्रवार को पुलिस ने उसका लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में पूरी तरह असफल रही। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवक की मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। युवक की मौत की गुत्थी पूरी तरह उलझकर रह गई है। पुलिस की जांच का दायरा भी सिर्फ हादसे तक सिमट कर रह गया है। पुलिस युवक की मौत सड़क हादसे में होना मानकर चल रही है। युवक की शिनाख्त न होने से भी मामले की जांच आगे नही बढ़ पा रही है। सवाल है कि कहीं युवक के अंतिम संस्कार के साथ ही उसकी मौत का राज भी अग्नि में स्वाहा तो नही हो गया है। हालांकि पुलिस ने युवक के डीएनए को सुरक्षित रखवाया है, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उसे जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा सके।

हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पांच टीमें, नतीजा सिफर

विगत बुधवार को पुलिस को कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट स्थित खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ था। एसपी शामली अभिषेक झा ने फोरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की थी। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। अगले दिन युवक की शिनाख्त अमित निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई थी। युवक अमरजीत ने कोतवाली कैराना पर पानीपत के ही चार लोगों के विरुद्ध अपने भाई की हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की पांच टीमें गठित की गई है, जो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। हालांकि परिणाम अभी तक शून्य है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– फगवाड़ा में हिंसक झड़प, गोली लगने से छात्र घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here