हत्या के बाद हवन कुंड में दफनाया पुजारी का शव, दो आरोपी गिरफ्तार

Sangrur News
Sangrur News: हत्या के बाद हवन कुंड में दफनाया पुजारी का शव, दो आरोपी गिरफ्तार

संगरूर के धूरी शहर के दोहला रेलवे फाटक के पास स्थित बगलामुखी मंदिर का मामला

  • आरोपियों पर मंदिर छोड़ने के लिए परेशान करने का आरोप | Sangrur News
  • विरोधस्वरूप दुकानदारों ने दुकानें बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन

धूरी (सच कहूँ/रवि गुरमा)। Dhuri News: संगरूर के धूरी शहर के दोहला रेलवे फाटक के पास स्थित बगलामुखी मंदिर के दो पुजारियों ने मिलकर मंदिर के पुजारी का कत्ल कर दिया। इसके बाद शव को हवन कुंड में दफना दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला रोपड़ के गांव बचौली स्थित डेरा भूरी वाले में सेवा करते गुरिंदर कुमार ने थाना सिटी धूरी की पुलिस को दिए बयान में मंदिर के पुजारियों पर उनके पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। Sangrur News

उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुदीप कुमार (33) पिछले 14 साल से दोहला फाटक के पास बगलामुखी मंदिर के पुजारी अशोक शास्त्री के पास रहता था और खजुआ (उत्तर प्रदेश) निवासी परमानंद भी पुजारी का काम करता था। यह दोनों पुजारियों की तरफ से उनके बेटे को मंदिर छोड़ने के लिए परेशान किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि तीन चार दिन पहले उनके पुत्र सुदीप कुमार ने दोनों पुजारियों के साथ हुए झगड़े के बारे में बताया था। इसके बाद तीन मई की सुबह धूरी में घर के पड़ोसी ने फोन पर बताया कि सुदीप कल रात से घर नहीं आया। इसके बाद वे तुरंत धूरी पहुंचे और सुदीप की तलाश शुरू कर दी।

पूछताछ में होंगे खुलासे | Sangrur News

थाना सिटी धूरी के प्रमुख सौरभ सभरवाल ने कहा कि मृतक सुदीप कुमार के पिता गुरिंदर कुमार के बयान के आधार पर मंदिर के पुजारी अशोक शास्त्री और परमानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कोई भी सुराग सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। Sangrur News

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद शहर के लोगों में रोष फैल गया और गुस्साए लोगों ने पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव शुभम शर्मा और शिव सेना नेता दयाल सिंह नंदा के नेतृत्व में शहर में विरोध प्रदर्शन किया और शहर की दुकानें बंद कर दीं। उन्होंने कहा कि मंदिर में इस तरह की घटना से लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:– आग का कहर, 50 भेड़/बकरियां जिंदा जली, 500 ट्रॉली तूड़ी जलकर राख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here