स्मार्ट होगी निगम की वर्किंग, कार्यों की प्राथमिकता तय करना होगा आसान: नगर आयुक्त

Ghaziabad News
Ghaziabad News : स्मार्ट होगी निगम की वर्किंग, कार्यों की प्राथमिकता तय करना होगा आसान: नगर आयुक्त

स्मार्ट हुआ नगर निगम, जीआईएस मैपिंग ने निगम की स्ट्रीट लाइट, सड़कें, नाले, संपत्ति हुई  डिजिटल, नगर आयुक्त दी अंतिम प्रेजेंटेशन | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम मैपिंग को लेकर अहम  बैठक हुई। बैठक में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर लखनऊ से आए साइंटिस्ट आलोक सैनी ने नगर निगम के अधिकारियों  को किए गए कार्य की अंतिम प्रेजेंटेशन दी गई। और  विस्तार से बताया   कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले नाले, सड़क, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, संपत्ति को किस प्रकार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। बताया कि इस कार्य प्रणाली को और अधिक आसान बनाया जा रहा है। बैठक में  डॉ मिथिलेश कुमार ,डॉ अनुज मित्तल,  नगर निगम के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिनके द्वारा प्रेजेंटेशन प्रणाली को समझा गया।

नगर आयुक्त  विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम की  भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस ) सर्वे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसमें गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाली सड़कों, स्ट्रीट लाइट, संपत्ति, नालों, शौचायलयों,पार्कों, व अन्य डेटा, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया गया है। अब  एक ही प्लेटफार्म पर सभी प्रकार की सूचना अधिकारियों व निगम की टीम को सरलता से प्राप्त हो सकेगी।  जिस पर प्राथमिकता के आधार पर  होने वाले कार्य के लिए निर्णय लिया जा सकेगा। बैठक में  विस्तार पूर्वक प्रेजेंटेशन  दिया गया । और निगम की  संबंधित टीम द्वारा बताया  कि सड़कों की लंबाई सड़कों की चौड़ाई सड़कों की स्थिति डाबर की सड़क, आरसीसी की सड़क या इंटरलॉकिंग की सड़क, सभी को कैटेगरी में अलग-अलग करके दर्शाया गया है। Ghaziabad News

जिसके माध्यम से अब गाजियाबाद नगर निगम की योजना के अंतर्गत कार्य करने का निर्णय प्राथमिकता निश्चित करते हुए लिया जा सकेगा। जिससे  शहर वासियों को भी सहूलियत होगी।  इसी आधार पर नालों की सफाई स्ट्रीट लाइट की स्थिति निगम की संपत्ति का विवरण शौचालय की स्थिति व अन्य विवरण भी आसानी से एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध  हो सकेंगे। यह तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। Ghaziabad News

नगर आयुक्त का फोटो लगाएं, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, वर्जन

रिमोट सेंसिंग के जरिए  कराए गए सर्वे के बाद जीआईएस मैपिंग के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत 70 लेयर की कैटेगरी में संपत्ति की सूचनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। जिसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसका अंतिम रूप से प्रेजेंटेशन दिया गया। आगामी  एक माह में कार्यों को सफलतापूर्वक शुरू किया जा सकेगा।  इस  प्रणाली से न केवल विभागीय स्मार्ट वर्किंग होगी बल्कि शहर वासियों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा। और संपूर्ण जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर  उपलब्ध  होने से कार्यों की प्राथमिकता  पारदर्शिता के साथ निर्धारित करने में आसानी होगी।                                           म्युनिसिपल कमिश्नर गाजियाबाद , विक्रमादित्य सिंह मलिक (आईएएस)

यह भी पढ़ें:– फिरोजपुर में एक करोड़ 17 लाख की हेरोइन बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here