मानवता की मिसाल बने डेरा प्रेमी, बुझाई सैकड़ों राहगीरों की प्यास  

Ghaziabad News
Welfare Works: मानवता की मिसाल बने डेरा प्रेमी, बुझाई सैकड़ों राहगीरों की प्यास  

इंसानियत: डेरा अनुयायियों ने किया 15 दिन लगने वाली शीतल प्याऊ का शुभारंभ

  •  यह शीतल जल की प्याऊ आगामी 15 दिन तक जारी रहेगी और राहगीरों की प्यास बुझाएगी

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Welfare Works: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में डेरा अनुयाइयों ने शीतल जल की प्याऊ लगाकर, तपती गर्मी में सैकड़ों राहगीरों की प्यास बुझाई। पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन   प्रेरणा पर चलते हुए, डेरा सच्च सौदा की साध-संगत दिन रात 163 मानवता भलाई के कार्यों को करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में वीरवार को  डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक शहर गाजियाबाद की सांगत ने  राकेश मार्ग मोड़ के पास, आरके बैंक्वेट हॉल के सामने, शीतल जल की प्याऊ की शुरुआत की है। Ghaziabad News

डॉ मदनलाल इन्सां  एवं अतर सिंह इन्सां  ने बताया कि शीतल प्याऊ का शुभारंभ साध -संगत के जरिए वीरवार सुबह 10 बजे नारा लगाकर और अरदास बोलकर किया गया। प्रेमी  सेवक रिंकू ने बताया कि  यह शीतल प्याऊ आगामी 15 दिन तक लगेगी। भीषण गर्मी को देखते हुए संगत ने यह निर्णय लिया और लगाकर तपती  गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाई। इस पुनीत कार्य में डॉ मदन लाल इन्सां सुभाष अरोड़ा इन्सां, जतिन इन्सां, आयुष इन्सां, रिंकू इन्सां, सतपाल बंसलइन्सां, पवन इन्सां, धर्मपाल चौहान इन्सां, धर्मपालइन्सां, रमेश इन्सां, आदर्शइन्सां, रिंकू गर्ग इन्सां, ब्रजेश गोयलइन्सां, प्रेमी सेवक रिंकू इन्सां, बहन दीपा इन्सां,रीता इन्सां प्रीतिइन्सां, पान्य इन्सां आदि संगत और ग्रीन एस के सभी सेवादारों का विशेष सहयोग रहा। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Personal Loans Offering: यदि नहीं हो रहा पैसों का जुगाड़ तो ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here