फिरोजपुर में एक करोड़ 17 लाख की हेरोइन बरामद

Firozpur News
Firozpur News : फिरोजपुर में एक करोड़ 17 लाख की हेरोइन बरामद

पुलिस ने तीन मामलों में पकड़े छह आरोपी | Firozpur News

फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Heroin: पुलिस ने तीन विभिन्न स्थानों से 1.17 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पूरे इलाके में नाके लगाए हुए हैं तथा वहीं पुलिस टीमें लगातार गश्त पर हैं। इसी क्रम में थाना सिटी और थाना सीआईए की टीमों ने सूचनाओं के आधार पर नाके लगा और छापे मार कर तीन स्थानों से 235 ग्राम हेरोइन बरामद करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि थाना सिटी के एसआई नरेश कुमार की अगुवाई में टीम जब दिल्ली गेट के समीप गश्त पर थी तो बाईक के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े 4 लोगों ने भागने की कोशिश की। उन्हें पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनसे 110 ग्राम हेरोइन मिली। Firozpur News

आरोपियों की पहचान सुरिन्द्र सिंह गांव कमालेवाला, लवप्रीत सिंह गांव अरनीवाला, निर्मल सिंह और दलजीत सिंह राजू गांव किलचे के रूप में हुई है। थाना सीआईए के एसआई चरणजीत सिंह ने बेदी कॉलोनी फेज 2 में गशत के दौरान सतवंत सिंह काका निवासी बेदी कॉलोनी को 25 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा है। थाना सीआईए के एसआई तरसेम सिंह ने गांव मधरे के समीप नाके के दौरान बिना नंबर बाईक पर आ रहे एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो उससे 100 ग्राम हेरोइन मिली। आरोपी की पहचान करमजीत सिंह करमा गांव बगे के पिप्पल के रूप में हुई है। Firozpur News

यह भी पढ़ें:–  मतदान के दिन होंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चप्पे चप्पे पर तैनात होंगे जवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here