बीते दस सालों में गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीद हुई: प्रधानमंत्री मोदी

Patiala News
Narendra Modi : बीते दस सालों में गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीद हुई: प्रधानमंत्री मोदी

पटियाला में पीएम मोदी की रैली, कहा- इंडी वाले किसानों को झूठ बोलते हैं

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। Narendra Modi: पंजाब के पटियाला में वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाने पर लेते उन्हें कागजी मुख्यमंत्री बताया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पांच लाख तक के इलाज की सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि पंजाब को 5 नदियों का आशीर्वाद मिला है, लेकिन इंडी वाले किसानों से झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। एमएसपी में हमने ढाई गुणा वृद्धि की है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Farmers Protest: मामला दर्ज करने के विरोध में किसानों ने पुतले फूंक कर जताया रोष

लंगर को टैक्स से मुक्त किया | Patiala News

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। पहले श्री हरमंदिर साहब में विदेशों से भक्त चंदा नहीं दे पाते थे। हमने इसके लिए नियमों में छूट दी। श्री फतेहगढ़ साहिब तो साहिबजादे के शौर्य और शहादत का साक्षी रहा है। ये मोदी सरकार है, जिसने साहिबजादों के शौर्य के लिए समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया। अफगानिस्तान में हमारे सिख परिवार संकट में थे। हम सभी को सुरक्षित वापस लाए। हम गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को भी अदब के साथ लाए।

इंंडिया गठबंधन पर निशाना | Patiala News

पीएम ने इंडी-गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये घोर सांप्रदायिक हैं, घोर जातिवादी हैं, घोर परिवारवादी हैं। सत्ता के लिए ये किसी को भी धोखा दे सकते हैं। एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस है। दूसरी तरफ इंडी वाले हैं, जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैंं।

पीएम ने कहा कि पंजाब के लोगों ने खेती से लेकर उद्योगों तक में अपना योगदान दिया है लेकिन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का हाल खराब कर दिया। यहां राज्य सरकार का आदेश नहीं चलता। यहां खनन माफिया का राज है। कागजी सीएम को दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुर्सत नहीं है।

वोट उसे दीजिए जो सरकार बनाएं

मोदी ने कहा कि पंजाब जानता है कि उसे अपना वोट बेकार नहीं करना है और आप तो जानते हैं कि वोट उसे दीजिए जो सरकार बनाएं, वोट उसे दीजिए जो विकसित पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो, जो विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर चला हो और इसके लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इसलिए पंजाब के भाई-बहनों से मैं आशीर्वाद लेने आया हूं। Patiala News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here