अपराध: 2 लाख 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते दो आरोपी गिरफ्तार

Gurdaspur News
Gurdaspur News : अपराध: 2 लाख 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते दो आरोपी गिरफ्तार

डीड राइटर और सहायक पर मामला दर्ज | Gurdaspur News

  • इंतकाल दर्ज कराने के लिए मांगें थे 70,000 रुपए

गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। Bribe: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान उप-मंडल कादियां, जिला गुरदासपुर में कार्यरत कंवरपाल सिंह (केपी) करार नवीस (डीड राइटर) और उनके सहायक को 22,5000 रुपये की रिश्वत लेने-देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त समझौता नवीस और उसके निजी सहायक कुलवंत सिंह निवासी गांव शेरपुर, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर (वर्तमान में निवासी बरतानिया) द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यालय पर आॅनलाइन पंजीकृत किया गया था। Gurdaspur News

एंटी करप्शन एक्शन लाइन पोर्टल के शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त करार नवीस ने उसकी पैतृक जमीन की मलकीयत (इंतकाल) उसके नाम करवाने के बदले उससे 22,5000 रुपए की रिश्वत ली थी। इसके अलावा उसके दफ़्तर में काम करते हुए टाइपिस्ट सन्नी ने भी उक्त इंतकाल दर्ज करवाने के लिए उससे 70,000 रुपए की मांग की थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त करार नवीस ने उक्त शिकायतकर्ता से तीन किश्तों में 22,5000 रुपए की रिश्वत ली है। Gurdaspur News

इसके अलावा उसके निजी सहायक सन्नी ने शिकायतकर्ता से 70,000 रुपए की मांग की थी। जांच के बाद दोनों मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मुकदमे में सम्बन्धित हलका पटवारी और नायब तहसीलदार की भूमिका की जांच भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंधी विजीलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है, और इस मामले में आगे की जांच जारी है। Gurdaspur News

यह भी पढ़ें:– भीषण गर्मी में नहरी पेयजल भंडारण टैंक में नही पानी, नगर में गहराया पेयजल संकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here