अब बराला के सरकारी स्कूल से छत के पंखे चोरी

Kairana News
Kairana News : बराला के सरकारी स्कूल से छत के पंखे चोरी

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: अज्ञात चोरों ने गांव बराला के उच्च प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाते हुए कमरों की छत में लगे पांच पंखे चोरी कर लिये। स्कूल प्रधानाध्यापक ने चोरी की घटना के खुलासे की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बराला में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को अज्ञात चोरों ने अपने निशाने पर लिया है। चोरों ने बुधवार की रात्रि विद्यालय के दो कमरों व कार्यालय के दरवाजों के ताले तोड़कर छत में लगे पांच पंखे चोरी कर लिये। चोरों ने कार्यालय में रखी मेज को भी बाहर लाकर उलट दिया। सुबह आंगनवाड़ी कार्यकत्री विद्यालय में पहुंची तो उसने घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक को दी। Kairana News

इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलदीप कुमार विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया। सूचना पर हलका दारोगा सतीश प्रकाश मौके पर पहुंचे तथा चोरी की घटना की जानकारी हासिल की। प्रधानाध्यापक ने पुलिस से चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है। विदित रहे कि विगत सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने गांव हिंगोखेड़ी के विद्यालय से भी छत के पंखे, बल्ब व हाथ धोने की टोंटी आदि सामान चोरी कर लिया था। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह कसाना का कहना है कि चोरी की घटना के सम्बंध में लिखित तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अब सीबीएसई स्कूलों पर भी लटकी तलवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here