सचखंडवासी प्रेमी सोहनलाल मोंगा की अस्थियों पर परिजनों ने लगाए फलदार पौधे

Ratia News
सचखंडवासी प्रेमी सोहनलाल मोंगा की अस्थियों पर परिजनों ने लगाए फलदार पौधे

रतिया(सच कहूँ/तरसेम सैनी)। सचखंडवासी प्रेमी सोहनलाल मोंगा की स्मृति में एमएसजी मानवता भलाई केंद्र, रतिया में श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साध-संगत, समितियों के जिम्मेवार भाई-बहन, गणमान्य व्यक्ति तथा धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने सचखंडवासी को पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। करीब 58 वर्षीय सोहनलाल 25 अक्तूबर (शनिवार) को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर सचखंड जा विराजे थे। नामचर्चा की शुरूआत जोन प्रेमी सेवक रजनीश’ ने बेनती भजन के साथ की। Ratia News

नामचर्चा समापन पर परिजनों ने पर्यावरण संरक्षण की भावना से प्रेरित होकर एमएसजी मानवता भलाई केंद्र परिसर में सचखंडवासी की अस्थियों पर फलदार पौधा रोपित किया, जो उनकी स्मृति का प्रतीक बनेगा। इस अवसर पर मोंगा परिवार के सदस्य बेटे गौरव मोंगा, सागर मोंगा, भाई कृष्ण लाल (कुकू) मोंगा, केवल मोंगा, पुत्री-दामाद प्रियंका-प्रवीण, अनीता-अमित सचदेवा, अन्य सगे-संबंधी, रिश्तेदार, 85 मेंबर भाई-बहन, सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार, आईटी विंग, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। Ratia News