श्रद्धांजलि: पारिवारिक सदस्यों ने जरूरतमंदों को दिया राशन

tribute-1

 ब्लॉक के जिम्मेवारों ने शरीरदानी के परिवार को किया सम्मानित

(Tribute)

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शरीरदानी रामचन्द्र इन्सां के नामित नामचर्चा का आयोजन धालीवाल पैलेस में किया गया। इस मौके पर उनके पारिवारिक सदस्यों, रिश्ेतदार-संबंधियों सहित साध-संगत ने शरीरदानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके शरीरदानी के परिवार वालों ने जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया। सचखंडवासी रामचन्द्र इन्सां के परिवार को ब्लॉक शाह सतनाम जी पुरा की ओर से प्रो. गुरदास सिंह जी इन्सां व राज्यों के 45 मैंबर व ब्लॉक के जिम्मेवारों ने शरीरदान जैसे सराहनीय कार्य के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

  • तत्पश्चात कविराजों ने विभिन्न भजनों के माध्यम से मानव जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला।
  • इस मौके पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए 45 मैंबर शीशपाल इन्सां ने कहा ।
  • इस संसार से जाना तो सभी को है ।
  • जो अपने सतगुरू की शिक्षा पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य करते हैं।
  • इस संसार से विदा होते हुए भी शरीरदान के रूप में मानवता की सेवा करते हैं, वह आत्मा धन्य होती है।
  • रामचन्द्र इन्सां ने भी शरीरदान कर महान कार्य किया है।
  • शरीरदानी का परिवार भी धन्य कहने के काबिल है।

नामचर्चा का शुभारंभ पवित्र नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ के साथ किया गया

उन्होंने कहा कि ऐसी सच्ची आत्मा को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि मानवता भलाई के कार्यों का बढ़चढ़ कर किया जाए। सच कहूँ पंजाबी के संपादक तिलक राज इन्सां ने कहा कि शरीरदान जैसे सराहनीय कार्य की महानता ब्यां करने के लिए सभी शब्द छोटे पड़ जाते हैं। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई गई मरणोपरांत शरीरदान की मुहिम से देश भर में मेडीकल रिसर्च को नई रफ्तार मिली है। नामचर्चा में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित राज्यों के 45 मैंबर, ब्लॉक शाह सतनाम जी पुरा के जिम्मेवारों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों सहित साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की कार्रवाई का संचालन शाह सतनाम जी पुरा के ब्लॉक भंगीदास गुरप्रीत इन्सां ने किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।