वीएसपी पीजी कॉलेज में विदाई एवं स्वागत समारोह आयोजित

Kairana
Kairana वीएसपी पीजी कॉलेज में विदाई एवं स्वागत समारोह आयोजित

कैराना। कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सैन्य विज्ञान के हेड ऑफ डिपार्टमेंट रहे डॉ. भूमेश कुमार विगत दिनों सेवानिवृत्त हो गए। वहीं, शिक्षा शास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र कुमार विकल, अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ. रीनू, अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ. आँचल यादव, सैन्य विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. विपुल सिंह एवं भौतिकी विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. योगेंद्र कुमार कॉलेज से अलग-अलग जगहों पर स्थानांतरित हुए है।

इसके अलावा, महाविद्यालय में अध्ययनरत एम.ए. अंग्रेजी के तीस छात्र-छात्राओं ने भी इस वर्ष अपना विषय पूर्ण कर लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सेवानिवृत्त व स्थानांतरित प्राध्यापकों तथा एम.ए. अंग्रेजी के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह ने की। जबकि छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का नेतृत्व अंग्रेजी विषय की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. नीतू त्यागी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. डॉली एवं डॉ. नीतू त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित प्राध्यापकों ने अपने सेवाकाल के मधुर अनुभव साझा किए। साथ ही, एक-दूसरे को शुभकामनाएं ज्ञापित की। वहीं, महाविद्यालय में नवनियुक्त भौतिकी विषय के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. हरेंद्र, डॉ. उत्तम, डॉ. संदीप, डॉ. रमेश यादव, डॉ. दीपक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय स्टाफ के बृजपाल, मसीचरण व नीरज का सराहनीय योगदान रहा।