सरगना पर पहले से दर्ज हैं नशा तस्करी के तीन आपराधिक मामले
- लूट से पहले ही पांच आरोपी गिरफ्तार
कोटकपूरा (सच कहूँ/अजय मनचंदा)। Faridkot Police: फरीदकोट पुलिस ने जिला को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत थाना सदर कोटकपूरा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक गिरोह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में जानकारी डी.एस.पी. जतिंदर सिंह (सब-डिवीजन कोटकपूरा) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। Kotkapura News
डी.एस.पी. जतिंदर सिंह के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव संधवा क्षेत्र में जलालियाना रोड पर संधवा कस्सी की पटरी के समीप कुछ युवक हथियारों के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। सभी आरोपी नशा करने और बेचने के आदी हैं तथा उनके पास घातक हथियार भी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवरींदर सिंह, आकाशदीप सिंह, राजविंदर सिंह (सभी निवासी गांव संधवा, फरीदकोट), जतिंदर माली (निवासी गांव हरी नौ) और अजय कुमार (निवासी कृष्णा नगर, कोटकपूरा) के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक कुल्हाड़ी, एक लोहे का खांडा, दो डंडे और एक सरिया बरामद किया गया है।
सरगना की है आपराधिक पृष्ठभूमि | Kotkapura News
गिरोह का मुख्य सरगना जतिंदर माली है, जिसके खिलाफ पहले से नशा तस्करी के तीन गंभीर मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह और भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Swachh Survekshan: स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून को देश में 62 वीं रैंक