बहल (सच कहूँ/अजीत सिंगल)। Bahal News: खंड स्तरीय पशु दुग्ध प्रतियोगिता में पातवान गांव के किसान जयपाल सिंह की भैंस ने सर्वाधिक दूध निकालकर प्रथम स्थान हासिल किया। दुग्ध प्रतियोगिता पशु चिकित्सालय बहल में आयोजित की गई और इसमें कई पशुपालक किसानों की भैंसों को प्रतियोगिता में लेकर आए। जयपाल पातवान की भैंस ने विभाग के नियम अनुसार तीन वक्त के मिल्किंग रिकार्ड दर्ज किया जाता है। Bhiwani News
दो दिनों की प्रतियोगिता में पहले दिन के पहले वक्त भैंस को खाली किया जाता है व दूसरे वक्त को प्रतियोगिता के लिए रिकार्ड किया जाता है। जिसमें जयपाल सिंह की भैंस से 33.470 किलोग्राम दूध निकाल कर प्रथम स्थान हासिल । जयपाल की भैंस एक दिन में 22.313 किलोग्राम दूध निकाला। प्रतियोगिता में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह, बीईओ डॉ.बलवीर सिंह, डॉ. नरेंद्र सहित पशुपालन विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– लगातार तीसरे सप्ताह तेजी के साथ शिखर पर शेयर बाजार, तिमाही परिणामों पर निवेशकों की नजर