फसल की खरीद को लेकर किसानों व पुलिस की नोक-झोक

Rewari
फसल की खरीद को लेकर किसानों व पुलिस की नोक-झोक सांकेतिक फोटो

किसानों ने जड़ा अनाज मंडी को ताला

रेवाड़ी। जिले के किसानों ने बची हुई सरसों की खरीद शुरू कराने के लिए बुधवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही किसानों ने नई अनाज मंडी गेट पर ताला भी जड़ दिया। इसी दौरान किसानों की पुलिस के साथ नोक-झोक भी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट के जिला अध्यक्ष समय सिंह और बहुत से किसानों की सरसों की फसल नहीं खरीदी गई है जिसको लेकर वे गई बार प्रशासन से उनकी फसल की खरीदारी की मांग कर चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के मद्देनजर किसान संगठन के लोग इकट्ठे होकर नई अनाज मंडी पहुंचे और अनाज मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। सूचना मिलने पर एसडीएम होशियार सिंह व डीएसपी अमित भाटिया ने किसानों को समझाया और थोड़ी देर बात ताला खुलवाया गया। इस अवसर पर किसानों ने डीसी के नाम ज्ञापन भी सौपा, जिसमें मांग की गई कि 7 दिन के अंदर बचे हुए किसानों की सरसों की खरीदारी की जाए वरना वे बड़े से बड़ा आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करना है और आगे भी शांति पूर्ण ढंग से किसानों की आवाज उठाते रहेंगे।