किसान की बेटी को मिलेगी 25 लाख छात्रवृति

Farmer's daughter sachkahoon

अमेरिका में बीबीए के लिए नाम चयनित

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा तमन्ना का विचीता स्टेट यूनिवर्सिटी एकंसास अमेरिका में बीबीए विषय के लिए नाम चयन हो गया है। तमन्ना (Farmer’s Daughter) को 25 लाख छात्रवृत्ति कसास विश्वविद्यालय द्वारा दी जाएगी। महाविद्यालय की छात्रा की इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। सभी प्रवक्ताओं ने तमन्ना की उन्नति के लिए बधाई दी और साथ में इस उपलब्धि का श्रेय तमन्ना के पिता रोहतास नैन को दिया जाता है, जो कि धमतान जिले में एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं।

तमन्ना (Farmer’s Daughter) कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जो पहले भी कॉलेज का नाम रोशन कर चुकी है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने तमन्ना को आशीष दिया और आगे बढ़ते रहने की बात कही। साथ ही एक्सीलेस अवार्ड के रूप में एक ट्राफी दी। इस अवसर पर रेखा मैडम, डॉ. नयनदीप और डॉ. अनिता ने भी तमन्ना को आशीष दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।