बाजरे की सरकारी खरीद सहित मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे अन्नदाता

Bhiwani News
विधायक घनश्याम सर्राफ को मांगपत्र सौंपते भाकियु जिला प्रधान राकेश आर्य एवं अन्य किसान।

किसानों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र | Bhiwani News

  • विधायक सर्राफ बोले: सीएम और कृषि मंत्री मिलकर मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करूंगा

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। सरकार किसानों की बाजरे की सरकारी खरीद शुरू न करवाकर उनकी वर्ष भर मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बात भाकियु जिला प्रधान राकेश आर्य ने बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व मंत्री एवं भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ को मांगपत्र सौंपते हुए कही। Bhiwani News

ये हैं प्रमुख मांगें

  • बाढ़ प्रभावित बर्बाद फसलों का 30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले और 5 एकड़ की शर्त हटाई जाए
  • बाढ़ में खराब ट्यूब्वैल का 2 लाख रुपए तथा मोटर का 3 लाख रुपए मुआवजा मिले।
  • बाढ़ से खेतों में चढ़ी रेत को बिना शर्त बेचने की अनुमति मिले।
  • गन्ने व पापुलर की फसल की मुआवजा राशि घोषित की जाए और गन्ने का रेट 450 रुपए क्विंटल बढ़ाया जाए।
  • 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू की जाए।
  • एमएसपी का कानून बने व किसान व मजदूरों को कर्जमुक्त किया जाए।
  • तेलंगाना सरकार की तर्ज पर किसानों को 12 हजार रुपए प्रति एकड़ वार्षिक सब्सिडी मिले।
  • 6 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के मुखियाओं का 10 लाख रुपए का बीमा हो आदि।

विधायक घनश्याम सर्राफ ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस विषय में कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे तथा 15 सितंबर तक बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करवाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– डोर-टू डोर इकट्ठा किया कूड़ा परिषद के गेट पर फेंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here