बजट में किसानों के लिए 16 एक्शन प्वाइंट बनाए जाने से किसान खुश

16 action points

कैमिकल खेती की बजाय सरकार देगी आर्गेनिक खेती को बढ़ावा

(16 action points)

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। वर्ष 2020-21 के आम बजट में देश के किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का वीजन आज पेश किए गए बजट में साफ दिखाई दिया। इस बजट में केंद्र सरकार ने किसानों के उत्थान व उनकी आय बढ़ाने के लिए 16 एक्शन प्वाइंट पर काम किया है। जिससे भिवानी जिला के किसान काफी उत्साहित है। (16 action points) भिवानी जिला के किसान अजय, जितेंद्र व सोमबीर ने बताया कि बजट में किसानों के सब्जियों व फलों के उत्पाद को संरक्षित करने के लिए 162 मीट्रिक टन कोल्ड स्टोरज व वेयरहाऊस बनाने की योजना से फल, सब्जी उत्पादक किसानों को सीधा लाभ होगा।

  • एग्रीकल्चर क्रेडिट के लिए किसानों को 15 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करने का वे स्वागत करते है।
  • इसे कृषि क्षेत्र में अधिक निवेश हो सकेगा।
  • इसके साथ ही 2.83 लाख करोड़ रुपए, कृषि, सिंचाई व  ग्रामीण विकास पर खर्च करने के निर्णय का लाभ सीधा किसानों को होगा।
  •  मछली उत्पादन को बढ़ावा देने, होर्टिकल्चर को बढ़ावा देने के लिए बजट में व्यवस्था की गई है।
  • इसके साथ ही 20 लाख किसानों को सरकार सौलर पंप लगाने में मदद करेगी।
  • इससे किसान अन्नदाता के साथ ऊजार्दाता भी बन जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।