Farmers Protest in Sirsa: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। किसानों ने भाखड़ा नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय में धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में किसानों ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने मुख्यमंत्री को बताया है कि सरसा जिला में लंबे समय से नहरों में पानी नहीं है। पानी के अभाव में पशु पक्षियों व जीव जंतुओं का बुरा हाल है। गांव व शहर की जनता के लिए पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है। किसानों ने बताया कि किसानों को नरमा की बिजाई के लिए सिंचाई पानी की बहुत जरूरत है। इसलिए सरसा की सभी नहरों में निर्धारित हिस्से के अनुसार पूरा पानी छोड़ा जाए। Sirsa News
किसान नेता प्रकाश ममेरां व रणधीर जोधकां ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरसा की जनता से पानी को लेकर इससे बुरा समय नहीं देखा। भाखड़ा बांध में भरपूर मात्रा में पानी है, फिर भी जिला की नहरें सूखी पड़ी हैं। किसानों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि सरसा जिले की नहरों को पानी पुराने रेगुलेशन अनुसार दो सप्ताह सिंचाई पानी दिया जाए। सरसा जिले का निर्धारित 2750 क्यूसेक पानी पूरा दिया जाए। इसके अलावा ओटू हेड से राजस्थान सीमा तक घग्घर की धार की खुदवाई की जाए व तटबंध मजबूत करके सड़क निर्माण किया जाए। Sirsa News
Haryana News: नशे के विरुद्ध सीएम सैनी संग आगे आए हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल