Farmers News: मांगों को लेकर किसान इस दिन करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

Ganganagar News
Farmers News: मांगों को लेकर किसान इस दिन करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

5 को टोल नाके फ्री करवाएंगे, 7 मई को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कलेक्ट्रेट का घेराव

Farmers News: श्रीगंगानगर। गंगनहर में पूरा पानी चलाने की मांग को लेकर किसानों ने आज महाराजा गंगा सिंह चौंक पर महापड़ाव डाल दिया। किसानों ने इस दौरान श्रीगंगानगर के कॉटन बेल्ट को खत्म करने की साजिश रचने के आरोप लगाए। प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसान नेताओं ने आपस में विचार विमर्श कर आंदोलन के आगामी चरण की घोषणा कर दी। Sri Ganganagar News

जानकारी के अनुसार 5 मई को श्रीगंगानगर-श्रीकरणपुर भारतमाला प्रोजेक्ट रोड, श्रीगंगानगर- पदमपुर मार्ग और श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ नेशनल हाईवे पर टोल नाके फ्री करवाने के लिए किसान धरने लगाएंगे। फिर 7 मई को ट्रैक्टर ट्राली में सहित कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। दोपहर को जिला कलेक्टर डॉ मंजू से किसान प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। इसमें जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावल तथा रेगुलेशन खंड के अधिशासी अभियंता आदि अधिकारी शामिल हुए। वार्ता में प्रशासन की ओर से बताया गया कि राज्य स्तर पर पानी की मात्रा बढ़ाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रशासन अपने प्रयास करें और हम अपना आंदोलन तेज करेंगे

मगर किसान प्रतिनिधियों ने असंतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने प्रयास करें और हम अपना आंदोलन तेज करेंगे। शाम को प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि पंजाब और हरियाणा में नहरी पानी को लेकर चल रहे मसले के संबंध में दिल्ली में एक बैठक हो रही है।इस बैठक में राजस्थान से भी नहरी विभाग के अधिकारी गए हुए हैं।यह अधिकारी भी राजस्थान के लिए पंजाब से और पानी लेने का प्रयास भी कर रहे हैं। इससे पूर्व किसानों के महापड़ाव डालने का असर यह हुआ की आरडी

45 से आज सुबह पानी की मात्रा बढ़ाकर लगभग 1700 क्यूसेक कर दी गई। पानी की बढी हुई मात्रा का खखां हैड असर कल दोपहर तक दिखाई देने की संभावना है। खखां हैड पर पानी 11-1200 क्यूसेक हो जाने की उम्मीद है, लेकिन किसान मांग कर रहे हैं कि आरडी 45 से कम से कम 2500 क्यूसेक सीट पानी छोड़ा जाए,जिससे कि खखां हैड पर 18-19 सौ क्यूसेक पानी मिल सके।इतने पानी से गंग कैनाल की सभी नहरें रेगुलेशन से चल पाएंगी और किसान फसलों की बिजाई कर पाएंगे। Ganganagar News

Girija Vyas Dies: राजस्थान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ. गिरिजा व्यास नहीं रहीं, राजनीतिक जगत में शो…