बंद किस्मत का खुला ताला…! आधुनिक खेती से फतेहाबाद के किसान की चमकी किस्मत, महीनें का कमा रहे लाखों

Kisan News
Kisan News: बंद किस्मत का खुला ताला...! आधुनिक खेती से फतेहाबाद के किसान की चमकी किस्मत, महीनें का कमा रहे लाखों

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Kisan News: खंड जाखल, जिला फतेहाबाद के गांव शक्करपुरा के किसान सतनाम सिंह आज मेहनत और नई सोच की जीती-जागती मिसाल हैं। कभी गेहूं-धान की परंपरागत खेती में सीमित आमदनी से संतोष करने वाले सतनाम ने वक्त रहते बदलाव किया और लहसुन व खीरे की आधुनिक खेती अपनाकर न सिर्फ अपने परिवार की आमदनी कई गुना बढ़ाई, बल्कि अपनी जिंदगी को भी खुशहाल बना लिया।

4 कनाल से शुरू किया था सफर

साल 2005 में सतनाम ने महज 4 कनाल जमीन पर लहसुन की खेती शुरू की। शुरूआती संघर्ष और अनुभव ने उन्हें सफलता दिलाई तो धीरे-धीरे यह क्षेत्रफल बढ़ाकर 3 एकड़ कर लिया। आज लहसुन से ही उन्हें हर साल 7 से 10 लाख रुपये तक की आमदनी हो रही है।

इसी दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया और 65 से 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी से 7 एकड़ में नेटहाउस बनवाकर भाइयों के साथ खीरे की खेती शुरू की। साल में दो बार फसल लेकर सतनाम करीब 35 लाख रुपये की आमदनी कर रहे हैं। कुल 12 एकड़ जमीन में से 3 एकड़ में लहसुन और 7 एकड़ में भाइयों के साथ मिलकर खीरे की खेती कर उन्होंने खेती का एक नया मॉडल खड़ा कर दिया है। इस खेती से 25 से 30 लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

आसान विपणन और तिहरा मुनाफा | Kisan News

सतनाम बताते हैं कि उनकी फसलों को बेचना आसान है। खीरे की पूरी फसल टोहाना मंडी में बिक जाती है, जबकि लहसुन की बिक्री टोहाना, ऐलनाबाद, मलेरकोटला और पटियाला तक होती है। परंपरागत खेती की तुलना में उन्हें इन फसलों से तीन गुना ज्यादा मुनाफा हो रहा है। साथ ही पानी की बचत और मिट्टी की ताकत में भी सुधार हो रहा है।

बागवानी विभाग का समर्थन

जिला बागवानी अधिकारी श्रवण कुमार कहते हैं कि जिले के कई किसान अब परंपरागत खेती छोड़कर बागवानी फसलों की ओर बढ़ रहे हैं। सब्जी की खेती किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित करते हुए नेटहाउस निर्माण पर उदार सब्सिडी दे रही है। किसानों को चाहिए कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाएं। सतनाम सिंह की सफलता की कहानी हर उस किसान के लिए प्रेरणा है, जो बदलाव की सोच और मेहनत के बल पर अपनी तकदीर बदलना चाहता है। Kisan News

किसानों के लिए संदेश

सतनाम सिंह का कहना है कि यदि किसान एक बार हिम्मत करके इन फसलों की शुरूआत करें तो उन्हें निश्चित तौर पर अच्छी कमाई होगी और उनका जीवन खुशहाल बनेगा।

यह भी पढ़ें:– Highway News: इन राज्यों में है आपकी जमीन तो होने वाले हैं मालामल! निकलने वाला है हाईवे