फतेहाबाद पुलिस का अभियान: बिना अनुमति सिम बेचने वालों पर कसी नकेल

Fatehabad News
Fatehabad News: फतेहाबाद पुलिस का अभियान: बिना अनुमति सिम बेचने वालों पर कसी नकेल

अवैध सिम विक्रेताओं पर कार्रवाई, अस्थायी स्टॉल किए गए हटाए

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Fatehabad Police: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में फतेहाबाद पुलिस ने जिलेभर में बिना अनुमति सिम बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान थाना शहर फतेहाबाद और थाना सदर रतिया पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कई अस्थायी सिम विक्रेताओं के ठिकानों पर कार्रवाई की। थाना शहर फतेहाबाद क्षेत्र में यह कार्रवाई पीएसआई सतीश के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने विभिन्न बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और दुकानों का निरीक्षण कर उन विक्रेताओं को चिन्हित किया जो बिना लाइसेंस या अस्थायी छतरियों के नीचे सिम बेचने का कार्य कर रहे थे। टीम ने मौके पर पूछताछ कर उन्हें पॉस सिम (ढडर रकट) से संबंधित नियमों, उच्चाधिकारियों के आदेशों और दिशा-निदेर्शों की जानकारी दी। Fatehabad News

पीएसआई सतीश ने बताया कि सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे भविष्य में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही सिम बिक्री करें। पुलिस टीम ने मौके से अस्थायी स्टॉल व छतरियां हटवाकर आवश्यक रिकॉर्ड जब्त किया है। यह रिकॉर्ड जांच के लिए संकलित किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी सिम फर्जी तरीके से जारी न हो। फतेहाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे, ताकि फर्जी सिम कार्ड, साइबर ठगी और अन्य अपराधों में उपयोग होने वाले मोबाइल कनेक्शन पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही सिम कार्ड खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि साइबर अपराधों पर रोक लगाई जा सके। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस लोकसभा प्रभारीओ ने अध्यक्ष राव नरेंद्र से शिष्टाचार मुलाकात कर किए पुष्प गुच्छ भेंट