जनसेवा की मिसाल बनी फतेहाबाद पुलिस: गड्ढे में डूबी कार से मासूम समेत परिवार को बचाया जीवन

Jakhal News
Jakhal News: जनसेवा की मिसाल बनी फतेहाबाद पुलिस: गड्ढे में डूबी कार से मासूम समेत परिवार को बचाया जीवन

उपनिरीक्षक ओमवीर व सिपाही हरदीप की संवेदनशीलता और साहस ने टाला बड़ा हादसा, एक युवक व पालतू डॉगी की मौत

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में फतेहाबाद पुलिस न केवल अपराध और नशा मुक्त समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि मानवता की सेवा और नागरिकों की सुरक्षा को भी सर्वोपरि मानते हुए हर परिस्थिति में करुणा और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दे रही है। इसी क्रम में रविवार सुबह फतेहाबाद पुलिस की डॉग स्क्वाड टीम ने अपनी सतर्कता, संवेदनशीलता और मानवीय सेवा भावना का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया। Jakhal News

जानकारी के अनुसार जाखल क्षेत्र में गांव धारसूल के पास एक गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हुई डिज़ायर कार से टीम ने तीन व्यक्तियों व एक दो वर्षीय मासूम बच्ची को समय रहते बाहर निकालकर उनकी कीमती जान बचाई। इस हृदयविदारक दुर्घटना में कार सवार युवक अमन (पुत्र नरेश कुमार, निवासी डीएसपी रोड, फतेहाबाद) तथा परिवार का पालतू डॉगी ‘बफी’ पानी में डूबने से जान गंवा बैठे, लेकिन पुलिस टीम के दृढ़ संकल्प और त्वरित मानवीय प्रयासों से बाकी सदस्यों की ज़िंदगियाँ सुरक्षित रहीं।Jakhal News

जानकारी देते हुए जाखल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वाड प्रभारी उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह व सिपाही हरदीप सिंह, टीम सहित एक सर्च अभियान के लिए जा रहे थे। रास्ते में गांव धारसूल के निकट एक महिला ने व्याकुल अवस्था में सहायता की पुकार लगाई, जिसने बताया कि कुछ ही दूरी पर एक कार पानी में पलट चुकी है और उसमें एक परिवार फंसा हुआ है। स्थिति की गंभीरता और मानवीय पक्ष को समझते हुए, पुलिस टीम ने सरकारी ड्यूटी से पहले मानव जीवन की रक्षा को प्राथमिकता दी। बिना एक क्षण गंवाए, जान की परवाह किए बिना, अधिकारी ओमवीर व सिपाही हरदीप ने पानी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत और मानवीय साहस से उन्होंने दो पुरुष, एक महिला और एक नन्ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार में कुल पांच लोग और एक पालतू डॉगी सवार थे अमन कुमार, नरेश कुमार, नीतू रानी, दामिनी, नव्या और डॉगी ‘बफी’। दुर्भाग्यवश, युवक अमन ड्राइवर सीट पर फंसे रहे और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। बफी भी इस हादसे में अपनी जान न बचा सका।

फतेहाबाद पुलिस ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा अपनी डॉग स्क्वाड टीम के निस्वार्थ कार्य, साहसिक प्रयास और जनसेवा-भावना की प्रशंसा की है। Jakhal News

पुलिस विभाग का स्पष्ट संदेश है कि कि “फतेहाबाद पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था की संरक्षक है, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा, सहायता और संकट में मानव जीवन की रक्षा को भी अपना सर्वोच्च धर्म समझती है।” फतेहाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा, सहयोग के साथ आपके साथ खडी है।

यह भी पढ़ें:– Anjeer: त्वचा की चमक और स्वास्थ्य का प्राकृतिक खजाना