लुधियाना जेल से नशा गिरोह का पर्दाफाश

फतेहगढ़ पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय तस्कर पकड़े

  • शिमलापुरी में किया गोदाम सील

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के जिला लुधियाना की केंद्रीय जेल में चल रहे नशा नेटवर्क का फतेहगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया। नशा तस्करी के मामले में पुलिस ने 2 जेल कैदियों और एक सप्लायर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से 5.31 लाख फार्मा ओपीओयड्ज (गोलियां-कैप्सूल) बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सन्नी कुमार निवासी लुधियाना और रणजीत सिंह उर्फ रिंकू निवासी लुधियाना के रुप में हुई है, जबकि ईशान गुप्ता और रवि कुमार को केंद्रीय जेल लुधियाना से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आॅफ पुलिस डीआईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फतेहगढ़ पुलिस ने 23 जनवरी 2023 को विशेष नाकाबंदी के दौरान सन्नी कुमार को काबू करके उसके कब्जे से 19,590 नशीलिएं गोलियाँ बरामद की थीं।

यह भी पढ़ें:– कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों की खैर नहीं

एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुलजिम ने खुलासा किया कि वह ईशान गुप्ता और रवि कुमार के निर्देशों पर ग्राहकों को नशीली गोलियाँ सप्लाई करता था, जो कि केंद्रीय जेल लुधियाना से मोबाइल फोन के द्वारा उससे संपर्क करते थे। इस सम्बन्धी लुधियाना में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मुलजिम द्वारा किए गए खुलासे के उपरांत पुलिस ने दोनों मुलजिमों को प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया। पुलिस ने उनके पास से एक सैमसंग गुरु मोबाइल फोन भी बरामद किया, जिसका प्रयोग वह जेल में कर रहे थे।

शिमलापुरी इलाके में की रेड

डीआईजी ने बताया कि दोनों मुलजिमों ने खुलासा किया है कि उन्होंने रणजीत रिंकू के द्वारा सन्नी को फार्मा ड्रग सप्लाई करवाई थी और पुलिस द्वारा शनिवार को उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि मुलजिम रणजीत रिंकू द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में रेड की। गोदाम को सील कर दिया। जहां से लोमोटिल की 3.60 लाख गोलियाँ और ट्रामाडोल की 1.51 लाख गोलियाँ बरामद कीं। एसएसपी फतेहगढ़ साहिब ने बताया कि उन्होंने मुलजिम रणजीत रिंकू का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है और मुख्य सप्लायर का पता लगाने के लिए और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और बरामदगी होने की उम्मीद है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here