
फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Fatehgarh Sahib News: जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने आम जनता की सुरक्षा एवं उनकी संपत्ति की रक्षा के अपने संकल्प को दोहराते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी फतेहगढ़ साहिब शुभम अग्रवाल ने एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी व गुम हुए 142 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया है।
एसएसपी शुभम अग्रवाल ने इस अभियान की सफलता के लिए पुलिस अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से एसपी (डी) राकेश यादव, डीएसपी (एच) हरतेश कौशिक तथा तकनीकी सेल के इंचार्ज कुलदीप सिंह एवं उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि तकनीकी सेल ने आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर मोबाइल फोन ट्रेस किए, जो एक सराहनीय कार्य है। अपने मोबाइल फोन वापस प्राप्त करने पहुंचे लोगों ने फतेहगढ़ साहिब पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें फोन मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनके कीमती फोन सुरक्षित वापस मिल गए। Fatehgarh Sahib News
यह भी पढ़ें:– निर्माणाधीन पीएसी कैम्प का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण














