पिता पर नाबालिग बेटी का गला घोंटकर हत्या करने के आरोप

Kairana News
Kairana News: तीतरवाडा में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में क्रॉस केस दर्ज

पत्नी की शिकायत पर आरोपी पिता गिरफ्तार

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana News: लुधियाना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर अपनी ही नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप लगे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतका की मां सुहाग्या देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी, जो आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, को उसका पिता नगिन्द्र साहनी ने बातों में उलझाकर घर से दूर गिल गांव स्थित गुरतेज सिंह के खेत में बने मोटर वाले कमरे में ले गया।

जब मां काम से लौटकर पति का पीछा करते हुए वहां पहुंची, तो उसने देखा कि नगिन्द्र अपनी बेटी का चुन्नी से गला घोंट रहा था। उसे देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। मां ने तुरंत घायल बेटी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका परिवार की दूसरी नंबर की बेटी थी, जबकि बड़ी बेटी शादीशुदा है और दो छोटे भाई-बहन भी हैं। Ludhiana News

थाना सदर प्रभारी अवनीत कौर ने बताया कि सुहाग्या देवी के बयानों के आधार पर नगिन्द्र साहनी निवासी बचित्र नगर, गिल रोड, लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरूआती जांच में पारिवारिक कलह और गलतफहमी को वारदात का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपी का रिमांड लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– बीकेआई आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, हथियारों सहित पांच आरोपी गिरफ्तार